अधिवक्ता संघ चुनाव हेतु नामांकन पत्रों की बिक्री आज
बरहज (देवरिया)। हिन्दुस्तान टीम एल्डर्स कमेटी तहसील इकाई बरहज की बैठक गुरुवार को तहसील...

बरहज (देवरिया)। हिन्दुस्तान टीम
एल्डर्स कमेटी तहसील इकाई बरहज की बैठक गुरुवार को तहसील परिसर स्थित अधिवक्ता भवन में हुई। इसमें बार एसोसिएशन वर्ष-2022 के गठन हेतु चुनाव आचार संहिता लागू किया गया। निर्वाचक मंडल पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से चुनाव की रूपरेखा तय करते हुए तिथियों की घोषणा की।
एल्डर्स कमेटी चेयरमैन रामलाल यादव ने बताया है कि बार एसोसिएशन वर्ष-2022 के होने वाले चुनाव में नामांकन पत्रों की बिक्री 26 व 27 दिसम्बर को दिन में 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक होगी। पर्चा दाखिला 28 व 29 दिसम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक होगा। नामांकन पत्रों की वापसी व जांच 30 दिसम्बर को दिन में 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक होगी। क्वालीफाइंग स्पीच 31 दिसम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक होगा। मतदान चार जनवरी-22 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक होगा। साथ ही उसी दिन अपराह्न दो बजे से मतगणना करते हुए तत्काल चुनाव परिणाम भी घोषित किया जाएगा। बैठक में एल्डर्स कमेटी के सदस्य विमलेश रावत, सुरेन्द्र नाथ दीक्षित, राजकिशोर प्रसाद व कृष्णचंद्र दीक्षित मौजूद रहे।
