Salary Halted for Four Block Education Officers in Deoria Due to Departmental Laxity कार्य में शिथिलता बरतने वाले चार बीईओ का रुका वेतन, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsSalary Halted for Four Block Education Officers in Deoria Due to Departmental Laxity

कार्य में शिथिलता बरतने वाले चार बीईओ का रुका वेतन

Deoria News - देवरिया में चार खण्ड शिक्षा अधिकारियों का वेतन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा रोक दिया गया है। ये बीईओ मानव सम्पदा पोर्टल पर चयन वेतनमान नहीं भर पाए और यू-डायस के कार्यों में लापरवाही बरती। बीएसए ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 6 Oct 2025 11:26 AM
share Share
Follow Us on
कार्य में शिथिलता बरतने वाले चार बीईओ का रुका वेतन

देवरिया, निज संवाददाता। विभागीय कार्य में शिथिलता बरतने वाले जिले के चार खण्ड शिक्षा अधिकारियों का वेतन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा रोक दिया गया है। वेतन रूकने के बाद से विभाग में खलबली मची हुई है। जिले के विभिन्न विकास खण्डों में तैनात चार बीईओ द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर चयन वेतनमान समस से नहीं भरा गया था। वहीं यू- डायस के कार्यों में शिथिलता बरती गई थी। जबकि इन बीईओ द्वारा सम्बन्धित विद्यालयों के ग्रांट का पीपीए भी जनरेट नहीं किया गया था एवं अन्य विभागीय कार्य में शिथिलता भी बरती गई थी। जिसकों को लेकर बीएसए द्वारा इन चारों बीईओ को आवश्यक निर्देश देने के साथ ही इन चारों बीईओं का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित कर दिया गया है।

विभागीय कार्य में शिथिलता बरतने वाले चार बीईओं का अग्रिम आदेश तक वेतन रोका गया है। वहीं इन बीईओ को आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं। - शालिनी श्रीवास्तव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।