20 लाख की लागत से रुद्रपुर में लगेंगे 52 सीसीटीवी कैमरे
रुद्रपुर नगर में 17 स्थानों पर 20 लाख की लागत से 52 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। चेयरमैन सुधा निगम ने पूजन के साथ इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि तकनीकी विकास के साथ-साथ सड़क और नाली का निर्माण भी...
रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। रुद्रपुर नगर के 17 स्थानों पर बीस लाख की लागत से 52 सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। जिसका जलकल परिसर में चेयरमैन सुधा निगम ने वैदिक मंत्रों के बीच पूजन अर्चन कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि नाली और सड़क के साथ ही नगर में तकनीकी विकास भी बहुत जरूरी है। चेयरमैन सुधा निगम ने कहा कि सड़क और नाली के निर्माण को ही लोग महज विकास कार्य मानते हैं। जबकि बदलते परिवेष में तकनीकी विकास होना बहुत ही आवश्यक है। मेरे पति छट्ठेलाल निगम ने अपने कार्यकाल में रुद्रपुर नगर में बथुआ रीवर फ्रंट बनावाकर ऐतिहासिक कार्य किए थे। अपराध को रोकने लिए सीसीटीवी कैमरा का होना बहुत जरूरी है। जिसके लिए नगर में पहले फेज में 17 स्थानों पर 52 कैमरा लगाए जा रहे हैं। इसके बाद इसका और विस्तार किया जाएगा। पहले फेज में पौराणिक तीर्थ स्थली श्री दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर, तहसील के सामने, खजुहा चौराहा, इमामबाड़ा चौराहा, आदर्श चौराहा, जमुनी चौराहा, पुराना चौक, पुन्नीलाल चौराहा, पूर्वी बाइपास, बस स्टेशन, बथुआ रीवर फ्रंट, सेमरौना तिराहा, पिड़रा मार्ग, कोतवाली के पास, भभौली बाइपास, बाइपास चौराहा और नगर पंचायत कार्यालय के सामने लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर और बथुआ रीवर फ्रंट पर तीस फीट ऊंचा तिरंगा लगाया जाएगा। इस दौरान सभासद सुशील मद्देशिया, अंकित मणि त्रिपाठी, मुकेश विश्वकर्मा, जय रतन चौरसिया, राम प्रवेश भारती, सज्जाक अली, विजय यादव, टिंकू पाण्डेय, रामविनोद शुक्ल, अयूब खान
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।