ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश देवरियाचोरी के सामान के साथ आरपीएफ ने एक को दबोचा

चोरी के सामान के साथ आरपीएफ ने एक को दबोचा

देवरिया, निज संवाददाता। आरपीएफ ने चौरी चौरा रेलवे स्टेशन के समीप से एक चोर...

चोरी के सामान के साथ आरपीएफ ने एक को दबोचा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,देवरियाThu, 25 Aug 2022 12:50 PM
ऐप पर पढ़ें

देवरिया, निज संवाददाता।

आरपीएफ ने चौरी चौरा रेलवे स्टेशन के समीप से एक चोर को रेलवे के सामान चुराते हुए दबोचा। आरपीएफ को उसके पास से एक झोले में 15 पेंडाल क्लिप बरामद हुआ। आरपीएफ ने मामले में मुकदमा दर्ज कर चोर का चालान कर दिया।

देवरिया सदर के आरपीएफ पोस्ट के जवान बुधवार को चौरी चौरा रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रहे थे। आरपीएफ जवानों को देख कर एक व्यक्ति झोला लेकर भागने लगा। आरपीएफ ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। उसके पास झोले में रखा 15 पेंडाल क्लिप बरामद हुआ। आरपीएफ की पूछताछ में चोर ने अपना नाम रविन्द्र राजभर पुत्र स्व. सुदामा राजभर निवासी भरटोलिया थाना चौरी चौरा जिला गोरखपुर बताया।

आरपीएफ ने युवक की तलाशी लिया तो उसके पास से नगद रुपया भी बरामद हुआ।  आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज कर युवक का चालान कर दिया। इस दौरान  उप निरीक्षक  प्रेम सागर ,  हेड कांस्टेबल परमेन्द्र राय , एएसआई महेन्द्र लाल और कांस्टेबल जितेन्द्र यादव मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें