तरकुलवा में दिन दहाड़े 10 लाख की चोरी
Deoria News - तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक गांव में चोरों ने दिन दहाड़े एक सुनसान मकान को निशाना बनाया। घर से लगभग 10 लाख रुपए की जेवर और अन्य सामान चुराए गए। परिवार जब शाम को लौटे, तो घर का नजारा देख हैरान रह गए।...

तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक गांव में दिन दहाड़े एक सुनसान मकान को चोरों ने अपना निशाना बना डाला। घर में रखा लगभग 10 लाख रुपए की जेवर समेत अन्य सामान उठा ले गए। परिजन देर शाम जब घर पहुंचे तो घर का नजारा देख अवाक रह गये। परिजन तरकुलवा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना क्षेत्र के बिशनपुर भूपति उर्फ चनहत्ता गांव निवासी क्यामुद्दीन अंसारी पुत्र नबी हसन तरकुलवा कस्बे में रहकर नाज बॉम्बे फैशन टेलर नाम की दुकान चलाते हैं। घटना के दिन रोज की भांति वह अपनी सुबह ही दुकान पर आ गए। इसी बीच बड़ी बहू की डिलीवरी कराने अन्य परिजन घर का ताला बंद कर उसको लेकर कसया एक एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराकर इलाज करा रहे थे। देर शाम जब परिजन घर लौटे तो घर का मेंन दरवाजे का ताला टूटा देख अंदर जब प्रवेश किया तो घर में रखा अलमारी का ताला तोड़कर चोर दोनों बहू का छह अंगूठी, दो हार, तीन मंगलसूत्र, कंगन,3पायजेब जिसकी कीमत परिजनों के अनुसार लगभग 10 लाख थी अज्ञात चोर उठा ले गए थे। पीड़ित ने घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस को देने के बाद तरकुलवा थाने को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि तहरीर मिली है मामला संज्ञान में है मौके पर पुलिस गई थी बहुत जल्द चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।