Roadway Bus Accident Causes Traffic Disruption in Deoria रोडवेज बस ने मारी मैजिक में टक्कर, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsRoadway Bus Accident Causes Traffic Disruption in Deoria

रोडवेज बस ने मारी मैजिक में टक्कर, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त

Deoria News - देवरिया के भटवलिया चौराहे के पास एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर आगे चल रही मैजिक में टकरा गई। इस दुर्घटना में मैजिक डिवाइडर से टकरा गई और एक बुलेट सवार को भी चोट आई। दुर्घटना के कारण आधे घंटे तक आवागमन...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 14 Sep 2025 10:24 AM
share Share
Follow Us on
रोडवेज बस ने मारी मैजिक में टक्कर, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त

देवरिया, निज संवाददाता। शहर के भटवलिया चौराहे के समीप सलेमपुर की तरफ से आ रही रोडवेज बस शनिवार को अनियंत्रित होकर आगे चल रही मैजिक में ठोकर मार दिया। जिससे मैजिक डिवाइडर से टकराने के साथ ही बुलेट सवार को ठोकर मार दिया। मैजिक व बस दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान आधे घंटे तक आवागमन भी प्रभावित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह वाहनों को हटाकर आवागमन बहाल कराया। सलेमपुर की तरफ से सुबह एक बस देवरिया रोडवेज आ रही थी। अभी बस भटवलिया चौराहे के समीप पहुंची थी कि अचानक अनियंत्रित हो गई और आगे चल रही मैजिक में ठोकर मार दिया।

जिससे मैजिक क्षतिग्रस्त होते हुए डिवाइडर से टकरा गई। साथ ही एक बुलेट को भी ठोकर मार दिया। जिससे बुलेट सवार को हल्की चोट आ गई। बस के टकराने से उसमें सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। दोनों वाहनों के सड़क पर खड़ा होने के चलते आवागमन भी ठप हो गया। मौके पर पहुंची यातायात पुलिस ने किसी तरह यातायात व्यवस्था ठीक किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।