Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsRoad Repair Approved Bhathparrani to Tikampar Route to Get 3 87 Crore Fund

15.86 करोड़ से चकाचक होगा टिकमपार-रतसिया मार्ग

Deoria News - भाटपाररानी से टिकमपार तक जाने वाली सड़क की मरम्मत के लिए शासन ने स्वीकृति दी है। विधायक सभाकुंवर कुशवाहा ने बताया कि 3.87 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी की गई है। टीकमपार मार्ग का चौड़ीकरण और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 31 Dec 2024 10:12 AM
share Share
Follow Us on

भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। टीकमपार होते हुए रतसिया प्रतापपुर तक जाने वाली सड़क जल्द ही चकाचक हो जाएगी। इसकी मरम्मत के लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है। यही नहीं प्रथम किश्त के रूप में 3 करोड़ 87 लाख 47 हजार रुपया भी अवमुक्त हो गया है। यह जानकारी सोमवार को स्थानीय विधायक सभाकुंवर कुशवाहा ने दी। विधायक ने बताया कि उनके प्रयास से टीकमपार मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए शासन से 15 करोड़ 86 लाख 42 हजार रुपए मंजूर हुए हैं। जिसकी पहली किश्त अवमुक्त हो गई है। जल्द ही भाटपाररानी से टिकमपार होते हुए भड़सड़ से आगे तक 6 किलोमीटर खराब सड़क ठीक हो जाएगी। इस सड़क को बनवाने के लिए उनके द्वारा काफी दिन से प्रयास किया जा रहा था। सड़क बन जाने से क्षेत्रीय लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। यह सड़क भाटपाररानी से टीकमपार रतसिया, प्रतापपुर चीनी मिल से बिहार को जोड़ने का काम करती है। भाटपाररानी से टिकमपार के आगे भड़सड तक काफी खराब हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें