मौसम में उतार-चढ़ाव से संक्रमण बढ़ा, पीड़ित हो रहे बच्चे
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। मौसम में उतार-चढ़ाव से वायरस और बैक्टीरिया का संक्रमण बढ़ रहा
देवरिया, निज संवाददाता। मौसम में उतार-चढ़ाव से वायरस और बैक्टीरिया का संक्रमण बढ़ रहा है। इसका असर बच्चों की सेहत पर पड़ रहा है। संक्रमण की चपेट में आ रहे है, जिससे बच्चे बुखार, सर्दी-जुकाम, खांसी, उल्टी, पेट दर्द से पीड़ित हो रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में इन दिनों मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। रोजाना करीब 150 से ज्यादा मरीज आ रहे हैं। सामान्य मरीजों को डॉक्टर दवा देने के साथ सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं, जबकि हर रोज दस से बारह गंभीर मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। पीआईसीयू व चिल्ड्रेन वार्ड फुल है।
भीड़ के चलते एक बेड पर दो मरीजों का इलाज चल रहा है। इससे मरीजों व तीमारदारों को परेशानी हो रही है। मरीज को स्वस्थ होने में पांच से सात दिन का समय लग रहा है। बारिश के बाद धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। इस समय वायरस और बैक्टीरिया तेजी से बढ़ते हैं। इसकी वजह से स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। इम्युनिटी कम होने, खानपान में गड़बड़ी, साफ-सफाई में लापरवाही और दूषित पानी के सेवन से बच्चे संक्रमण की चेपट में आ रहे हैं। इससे बच्चे तेज बुखार व बुखार के साथ सर्दी-जुकाम, खांसी, शरीर व सिर दर्द, पेट दर्द, उल्टी से पीड़ित हो रहे हैं तो कुछ को पतला दस्त, सांस की दिक्कत हो रही है। छोटे बच्चों को तेज बुखार न उतरने पर झटका भी आ रहा है। इस तरह के लक्षण लेकर मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों की भीड़ हो रही है। सामान्य मरीजों को डॉक्टर जांच के बाद दवा देने के साथ सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं, जबकि गंभीर मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। आलम यह है कि रोजाना करीब दस से बारह मरीज भर्ती हो रहे हैं। पीआईसी व चिल्ड्रेन वार्ड में बेड खाली होते ही भर जा रहे हैं। रविवार को दोनों वार्ड में क्षमता से अधिक मरीजों का इलाज किया जा रहा है। 35 बेड के वार्ड में करीब 57 मरीजों का इलाज चल रहा था। 15 बेड के पीआईसीयू में 32 और 20 बेड के एचडीयू में 25 मरीज थे। इसमें बुखार के करीब 45, पेट दर्द के 10, झटकर से पीड़ित दो मरीज थे। वार्ड में तीमारदारों की भीड़, ठीक से काम नहीं कर एसी - पीआईसीयू एक वार्ड में लगी पांच में तीन एसी चलती है, लेकिन वह भी ठीक काम नहीं कर रही थी, जिससे ठंडा नहीं हो रहा था। वहीं एक मरीज के साथ कई तीमारदार थे, जिससे भीड़ हो गई थी। गर्मी से भीड़ और एक बेड पर दो बच्चों के होने से संक्रमण फैलने का खतरा भी बना रहता है। मौसम में उतार-चढ़ाव से संक्रामक बीमारियां फैलती हैं। यह समय वायरस और बैक्टीरिया ग्रोथ के लिए अनुकूल होता है। इंफ्लुएंजा, पैरा इंफ्लुएंजा, एडिनो, रीनो, आरएसबी व रोटा वायरस तथा पैरा टायफी बैक्टीरिया का संक्रमण बढ़ जाता है। इम्युनिटी कमजोर होने से बच्चे वायरल फीवर से पीड़ित हो रहे हैं। तेज बुखार व बुखार के साथ सर्दी, खांसी, जुकाम, उल्टी व पतला दस्त, पेट दर्द से पीड़ित हो जाते हैं। इस तरह के मरीजों की संख्या बढ़ी है। बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सजग रहने की जरूरत है। दिक्कत होने पर विशेषज्ञ डॉक्टर से संपर्क कर उनकी सलाह पर दवा लें। डॉ. एचके मिश्रा, बाल रोग विशेषज्ञ यह बरतें सावधानी - साफ-सफाई पर ध्यान दें - ताजा पौष्टिक व सुपाच्य भोजन करें - भोजन अच्छी तरह से हाथ साफ कर करें - शुद्ध व स्वच्छ पानी का सेवन करें - पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं, जंक फूड खाने से बचें - बाजार में सड़क किनारे खुले में बिकने वाली चीजों का सेवन न करें - मौसमी फल व साग-सब्जी का सेवन करें - छोटे बच्चों को छह माह तक मां का दूध पिलाएं डेंगू के हर रोज मिल रहे मरीज, और एक भर्ती देवरिया। डेंगू का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। जिले में हर रोग बीमारी से पीड़ित मिल रहे हैं। नया एक मरीज मिला है, जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। डेंगू वार्ड में छह मरीजों का इलाज चल रहा है। एलाइजा जांच के लिए ब्लड का सेंपल भेजा गया है। बरसात के मौसम में संचारी रोग का संक्रमण तेजी से फैलता है। इन दिनों डेंगू के मरीज भी बढ़ रहे हैं। गैर प्रांत व प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले लोग पीड़ित मिल रहे हैं। इसके अलावा जिले में भी मरीज मिल रहे हैं। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पंचफेड़वा करनपुर के रहने वाले कुंदन 18 घर पर रहता है। वह एक सप्ताह बुखार से पीड़ित है। दवा लेने पर आराम नहीं मिला तो शहर के एक डॉक्टर के पहुंचा। ब्लड जांच की रिपोर्ट आने के बाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। परिजनों ने शनिवार की देर रात उसे भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है। इसी दिन पथरदेवा की रहने वाली गुलाबी देवी 70 को भी भर्ती कराया गया। वह करीब एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित है। डेंगू वार्ड में छह मरीजों का इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




