Rising Jewelry Heists at Deoria Crossroads Police Unable to Solve Cases चोरों के निशाने पर हैं चौक, चौराहे की आभूषण की दुकानें, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsRising Jewelry Heists at Deoria Crossroads Police Unable to Solve Cases

चोरों के निशाने पर हैं चौक, चौराहे की आभूषण की दुकानें

Deoria News - देवरिया में चौराहों पर आभूषण की दुकानों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। चोरों ने कई दुकानों में सेंधमारी कर लाखों का माल चुराया है। पुलिस ने किसी भी चोरी का खुलासा नहीं किया है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 30 Dec 2024 10:04 AM
share Share
Follow Us on
चोरों के निशाने पर हैं चौक, चौराहे की आभूषण की दुकानें

देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। चोरों के निशाने पर चौक, चौराहे की आभूषण की दुकानें हैं। आए दिन चौराहे के आभूषण दुकानों में चोरी की घटनाएं हो रही है। आभूषण दुकानों में पीछे से सेंध काट और सटर तोड़कर लाखों की चोरी हो रही है। आभूषण दुकानों में चोरी की एक भी घटनाओं का पुलिस खुलासा नहीं कर रही है। इससे चौक-चौराहों पर आभूषण की दुकान चलाने वाले काफी भयभीत हैं। पथरदेवा संवाद अनुसार तरकुलवा थाना क्षेत्र के पथरदेवा कस्बा स्थित गुलाब जायसवाल के सर्राफा की दुकान में 28 नवंबर को चोर सेंध काट साढ़े तीन लाख के आभूषण और साठ हजार नगदी उठा ले गए। पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। भटनी संवाद अनुसार धनतेरस के दिन ही चोरों ने पांडेय चौराहा स्थित एक दुकान का जैक से शटर उठाकर करीब दस लाख का सोना तथा चांदी चुरा ले गये। गौरी बाजार संवाद अनुसार पथरहट निवासी शिवम वर्मा पुत्र संजय वर्मा कस्बा के बस स्टेशन रोड पर आभूषण की दुकान खोल रखे हैं। 27 नवबंर-24 की रात दुकान के शटर का ताला तोड़ नकाबपोश चोर दुकान में घुस गए। जेवर व नकदी समेत आलमारी उठा कर लेते गए। आलमारी में सोने-चांदी के 1 लाख का बंधक जेवर, 1 लाख का आभूषण बेचने को व 28 हजार नकदी रखा था। खुखुन्दू संवाद अनुसार परसिया भगौती निवासी दीपक प्रजापति पुत्र सीताराम प्रजापति की मगहरा चौराहे के पास मईल मार्ग पर दीपक ज्वैलर्स नाम से दुकान है। 10 सितम्बर की रात को चोर उनकी दुकान से नकदी समेत करीब एक लाख के गहने चुरा ले गये थे। चोर दुकान के पीछे एक खाद के गोदाम के दीवाल को काटकर आभूषण के दुकान के पीछे की दीवाल काटकर घुस थे। इस दुकान में करीब दो वर्ष पूर्व भी नकब काटकर चोरी की गयी थी। सलेमपुर संवाद अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सहला गांव निवासी अरविंद वर्मा पुत्र कन्हैया लाल वर्मा नवलपुर चौकी के पास एक कम्प्लेक्स में शिला स्वर्ण कला एवं ज्वेलर्स की दुकान हैं। एक अगस्त की रात चोरों ने पीछे से कम्प्लेक्स के अंदर प्रवेश कर आभूषण दुकान के शटर का लॉक तोड़कर दुकान में घुस 50 हजार का गहने चुरा लिए। तरकुलवा थाना क्षेत्र के गुलहरिया चौराहे पर अज्ञात चोरों ने अवधेश वर्मा की दुकान का ताला तोड़कर 2 साल पहले आलमारी उठा ले गए थे, जिसमें 3 लाख का आभूषण था। महुआडीह थाना क्षेत्र विक्रम विशनपुर निवासी सदानन्द वर्मा पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मीशंकर वर्मा की भटनी दादन चौराहे पर कपड़े व ज्वेलर्स की दुकान है। 2 जनवरी की रात को चोरों ने दुकान की पीछे की दीवाल में सेंध काटकर अंदर घुस गये। वह लोहे की तिजोरी को तोड़कर उसमें रखा करीब 6 किलो चांदी तथा 200 ग्राम सोने का जेवर, नगदी समेत करीब 15 लाख की चोरी की, पुलिस ने केस दर्ज किया। भलुअनी संवाद अनुसार थाना क्षेत्र नगर पंचायत भलुअनी में चौक पर ज्ञान प्रकाश इंटर कॉलेज के पास स्थित अमित वर्मा की आभूषण की दुकान हैं। 27 अक्टूबर की रात पीछे से सेंध काटकर चोरों ने करीकब 8 लाख रुपए का गहना,नगदी चुरा ले गए। चोरी की उक्त घटनाओं में एक का भी पुलिस ने खुलासा नहीं किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।