मकान में आई दरार से परेशान गृहस्वामियों ने किया प्रदर्शन
Deoria News - देवरिया में, कई लोगों ने घरों में दरार आने के कारण डीएम आवास पर प्रदर्शन किया। पीड़ितों ने बताया कि खुदाई के कारण उनके मकान गिरने के कगार पर हैं। लोगों ने डीएम को ज्ञापन देकर राहत की मांग की और...

देवरिया,निज संवाददाता। शहर के दर्जनों लोग घरों में दरार आने से परेशान होकर गुरुवार को डीएम आवास पर प्रदर्शन किया। पीड़ितों ने दरार आए मकान से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने डीएम को ज्ञापन देकर मकान से छोड़ कर खुदाई का कार्य कराने की मांग किया है।
शहर के को-ऑपरेटिव चौराहे के समीप पुराने बस स्टेशन में अण्डर ग्राउण्ड पार्किंग निर्माण किया जा रहा है। भूमिगत पार्किंग के लिए खुदाई किया गया है। जिससे आस पास के घरों में दरारें आ गई है। जिससे उसमें रहने वाले लोग परेशान हो गए है। वहीं पास में ही यू.पी. कारपोरेशन प्रा.लि. द्वारा पुराने बस स्टेशन पर भूमिगत पार्किंग का कार्य कराया जा रहा है। कार्यादायी संस्था द्वारा बेसमेंट की खुदाई जो कि 3 से 4 मीटर किये है।
नियमानुसार न कराकर पुराने भवनों से सटाकर खुदाई करने से निर्मित नाली एवं रास्ते टुटकर गिर गये अब भवन गिरने के कगार पर आ गये है। सरकारी भूमि के पूरब 3 मीटर सड़क कायम रही है तथा भूमि के दक्षिणा में 4 फीट का रास्ता एवं नाली रहा है, जो पूरब पश्चिम की दिशा में है।
मौके पर कार्यादायी संस्था का ठेकेदार बनवा रहे है वह पूरब 3 मीटर चौडी सड़क वाली भूमि एवं दक्षिण की तरफ 4 फीट सड़क की भूमि जिससे मोहल्ले के लोगों का आने जाने का रास्ता है, उसकी भी खोदाई कर रहे है तथा उनके इस कार्य से हम लोगों के मकानों में दरार पैदा हो गयी है। मकान गिरने के स्थिति में आ गयी है। ऐसी दशा में कार्यादायी संस्था को नियमानुसार मकानों से 3 मीटर दुरी की भूमि छोड़कर कोई निर्माण करें।
अखिल भारतीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित मोदनवाल,रामेश्वर प्रसाद गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, दुर्गोश कुमार गुप्ता, श्रवण सोनी, राजेश राय, रंजित कुमार गुप्ता समेत अन्य लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।