रामबारात का जगह-जगह हुआ स्वागत, हुई पुष्प वर्षा
देवरिया। हिन्दुस्तान टीम श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में शहर के रामलीला मैदान में...
देवरिया। हिन्दुस्तान टीम
श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में शहर के रामलीला मैदान में संस्कृतिक कला संगम नई दिल्ली के कलाकारों द्वारा तीसरे दिन राम बारात का मंचन किया। रामलीला मैदान से निकली राम बारात का जगह-जगह विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान बारात पर पुष्प वर्षा भी की गई।
राम बारात के दौरान रथ पर वशिष्ठ ऋषि व राजा दशरथ एक साथ, व राम, लक्ष्मण, भरत शत्रुघ्न चारों भईया एक रथ पर सवार होकर निकले। यह दृश्य बेहद आकर्षक रहा। बारात सबसे पहले नगर पालिका रोड पहुंची जहां हिंदू सम्राट दल ने बारात का स्वागत किया। इसके बाद तहसील होते हुए अमन गेट अबूबकर नगर में राष्ट्रीय एकता समिति ने, स्टेशन रोड से कसया ढाला, मोतीलाल रोड होते हुए अमर ज्योति चौराहा पहुँचने पर रोटरी क्लब, यहां से कोतवाली चौराहा से होते हुए नागरिक प्रचारिणी के पहुंचने पर बरनवाल सेवा समिति ने राम बारात का स्वागत किया। वहीं अंसारी रोड पहुंचने पर इंडियन बैंक के सामने इनर हिल क्लब व मालवीय रोड पर वैश्य एकता समिति ने बारात का स्वागत किया। यहां से बारात डीएम आवास होते हुए कोऑपरेटिव चौराहे से पुनः रामलीला मैदान पर समाप्त हुई। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने बारात पर पुष्प की वर्षा की व जय श्री राम का जयघोष किया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार बरनवाल, कमलेश मित्तल, निखिल कुमार सोनी, विनय कुमार बरनवाल, शिवकुमार सराफ, सुभाष मद्धेशिया, अखिलेंद्र जायसवाल, बंसीलाल बरनवाल, डॉ. सौरभ श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
