प्रधानाचार्य को जान से मारने की धमकी
Deoria News - तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एक स्ववित्त पोषित इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को एक

तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एक स्ववित्त पोषित इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को एक व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दिया है। उक्त व्यक्ति प्रधानाचार्य पर गैर कानूनी कार्य करने का दबाव बना रहा था। प्रधानाचार्य ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना क्षेत्र के श्री दुर्गा जी इंटर कॉलेज सोहनारिया के प्रधानाचार्य रामानंद सिंह ने थाने में तहरीर दिया है कि थाना क्षेत्र के कौलाचक गांव निवासी एक व्यक्ति 24 दिसंबर को मध्यावकाश के समय विद्यालय प्रांगण में पहुंच कर उनके ऊपर अपने परिवार के एक लड़के की गलत टीसी बनाने का दबाव बनाने लगा।
जब उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो वह आग बबूला होकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।