पुरवा विद्युत उपकेंद्र से आज चार घंटे ठप रहेगी आपूर्ति
संक्षेप: Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। बेहतर विद्युत आपूर्ति हेतु 33/11 केवी पुरवा उपकेंद्र पर स्विचयार्ड व कंट्रोल रूम में नया 33 केवी कंट्रोल पैनल लगाने, पैनल तथा

देवरिया, निज संवाददाता। बेहतर विद्युत आपूर्ति हेतु 33/11 केवी पुरवा उपकेंद्र पर स्विचयार्ड व कंट्रोल रूम में नया 33 केवी कंट्रोल पैनल लगाने, पैनल तथा आइसोलेटर को बदलने का कार्य कराने के लिए 16 अक्टूबर गुरुवार को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक पुरवा विद्युत उपकेंद से निकलने वाले समस्त फीडर से सप्लाई बंद रहेगी। यह जानकारी देते हुए अधिशाषी अभियंता चंद्रमा प्रसाद ने संबंधित फीडर के उपभोक्ताओं से अपील किया है कि शट डाउन के लिए निर्धारित समय से पूर्व वे अपने सभी जरूरी कार्य पानी भरना आदि कर लें। वहीं अवर अभियंता बघौचघाट विद्युत उपकेंद्र अमित कुमार ने उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि 15 से 18 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उपकेंद्र को पुरनाछापर से प्राप्त 33 हजार केवीए की लगभग 40 किलोमीटर लंबी लाइन पर पेड़ों की टहनियां व पेड़ गिर जाने के कारण आए दिन आपूर्ति प्रभावित हो रही है। इस समस्या के समाधान हेतु निर्धारित तिथियों में उक्त लाइन के किनारे स्थित पेड़ों की टहनियों व पेड़ों की कटान का कार्य किया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा दो टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि निर्धारित अवधि में विद्युत आपूर्ति ठप रहने के दौरान सहयोग प्रदान करें। शेष समय में आपूर्ति रोस्टिंग के अनुसार जारी रहेगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




