Power Outage in Tarakulwa and Baghaurchhagat Due to Broken 33 KV Line 48 घंटे तक गुल रही बत्तीस हजार उपभोक्ताओं की बिजली, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsPower Outage in Tarakulwa and Baghaurchhagat Due to Broken 33 KV Line

48 घंटे तक गुल रही बत्तीस हजार उपभोक्ताओं की बिजली

Deoria News - तरकुलवा और बघौचघाट विद्युत उपकेंद्रों की बिजली आपूर्ति पिछले 48 घंटे से ठप है। कसया-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 33 केवी का खंभा टूट गया था, जिससे 32,000 उपभोक्ता प्रभावित हुए। प्रयासों के बाद,...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 29 Dec 2024 07:17 PM
share Share
Follow Us on
48 घंटे तक गुल रही बत्तीस हजार उपभोक्ताओं की बिजली

बघौचघाट/तरकुलवा(पथरदेवा), हिन्दुस्तान टीम। कसया-गोरखपुर राष्ट्रीय राज मार्ग के करीब 33 केवी लाइन का तार टूट जाने से तरकुलवा और बघौचघाट विद्युत उपकेंद्रों की आपूर्ति बीते 48 घंटे तक ठप रही। आपूर्ति बहाल करने के लिए पूरी रात बिजलीकर्मी मशक्कत करते रहे लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

इसके चलते करीब बत्तीस हजार उपभोक्ताओं की रात अंधेरे में गुजरी। काफी प्रयास के बाद रविवार की शाम साढ़े चार बजे तरकुलवा उपकेंद्र की आपूर्ति बहाल हो पाई। समाचार लिखे जाने तक बघौचघाट उपकेंद्र की आपूर्ति शुरू नहीं हुई थी। आपूर्ति बहाली के लिए एसडीओ सुशांत शर्मा, प्रभात मद्धेशिया, जेई लवलेश सिंह और अमित कुमार भदौरिया अपनी टीम के साथ जुटे थे।

शनिवार की भोर में कसया राष्ट्रीय राजमार्ग के करीब 33 केवी का खंभा टूटकर जमीन पर गिर गया। इससे तरकुलवा और बघौचघाट उपकेंद्रों की बिजली ठप हो गई। तरकुलवा से 80 गांवों के बीस हजार और बघौचघाट उपकेंद्र से 70 गांवों के करीब बारह हजार उपभोक्ता जुड़े हैं। गिरे खंभे को जमीन के अंदर गाड़ने के लिए हाइड्रा मंगाई गई लेकिन वो मिट्टी में फंस गई।

फिर किसी तरह से बिजलीकर्मियों ने हाथ से जमीन की खुदाई कर खंभे को गाड़ा। रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे आपूर्ति शुरू हुई तो बघौचघाट और तरकुलवा के बीच कहीं पर लाइन फॉल्ट हो गई। इसके चलते बघौचघाट उपकेंद्र की आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई। बिजली के अभाव में घरों के इनवर्टर जवाब दे दिए। लोग मोबाइल चार्जिंग के लिए परेशान रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।