लंबे समय से गैर हाजिर आधा दर्जन पुलिसकर्मी निलंबित
Deoria News - देवरिया, हिंदुस्तान टीम। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन सहित विभिन्न थानों पर तैनात
देवरिया, हिंदुस्तान टीम। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन सहित विभिन्न थानों पर तैनात आधा दर्जन पुलिकर्मियों को निलंबित कर दिया है। यह सभी लंबे समय से गैर हाजिर थे। इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गयी है।
पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी लल्लन सिंह, मुख्य आरक्षी सुगन्ध चौहान, आरक्षी शिवम उपाध्याय, मईल थाने के मुख्य आरक्षी हरिशंकर यादव, महिला आरक्षी प्रियंका उपाध्याय थाना व पुलिस लाइन में तैनात फालोवर संजय दिवाकर लंबे समय से गैरहाजिर थे। ऐसे में इन सभी को अनुशासनहीनता के गंभीर मामलों में निलंबित कर दिया गया है।
एसपी विक्रांत वीर ने कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासन और जवाबदेही प्राथमिकता है। इस कार्रवाई का उद्देश्य न केवल संबंधित कर्मचारियों में सुधार लाना है, बल्कि सभी को यह संदेश देना है कि कर्तव्यपालन में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।