Police Superintendent Inspects Bhata Par Rani Police Station for Efficiency फरियादियों से विनम्र व्यवहार करने का निर्देश, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsPolice Superintendent Inspects Bhata Par Rani Police Station for Efficiency

फरियादियों से विनम्र व्यवहार करने का निर्देश

Deoria News - भाटपाररानी थाना का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने थाना भवन, मेस और बैरकों का अवलोकन किया। उन्होंने रजिस्टरों की सफाई और रखरखाव के लिए निर्देश दिए, तथा महिला अपराधों और भूमि विवादों...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 27 Dec 2024 02:45 AM
share Share
Follow Us on
फरियादियों से विनम्र व्यवहार करने का निर्देश

भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने गुरुवार को भाटपाररानी थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना भवन, परिसर में बने मेस तथा बैरकों का निरीक्षण किया गया । इसके साथ ही मालखाना व ,थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों जैसे- अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद, एच.एस, महिला उत्पीड़न, हत्या बलवा, गुमशुदा, पासपोर्ट आदि रजिस्टरों की गहनता से अवलोकन कर संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

सबसे पहले एसपी ने भाटपाररानी थाने पहुच कर कार्यालय के रजिस्टरों का अवलोकन किया तथा अधूरे रजिस्टरों को तकमिला करने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए। रजिस्टरों के रख-रखाव व कार्यालय को साफ-सूथरा रखने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।

महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों से वार्ता कर महिला सम्बन्धी अपराध को महिला रजिस्टर व भूमि सम्बन्धी अपराध को भूमि रजिस्टर में अंकित करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने थाने आए फरियादियों से विनम्र व्यवहार रखने व थाने में खड़ी गाड़ियों को सही ढंग से रखने का निर्देशित किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।