आपरेशन ब्रज के तहत 14 वारंटियों में नौ गिरफ्तार
Deoria News - रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रुद्रपुर कोतवाली में वारंटियों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान

रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रुद्रपुर कोतवाली में वारंटियों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। आपरेशन ब्रज अभियान के तहत 14 वारंटियों में पुलिस ने नौ लोगों को पकड़ कर रविवार को न्यायालय भेज दिया।
आपरेशन ब्रज अभियान के तहत पुलिस ने वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया। जिसमें कोतवाल प्रभारी रतन कुमार पाण्डेय, एसआई संदीप सिंह, एसआई आशीष राय, एसआई धर्मेन्द्र कुमार, एसआई झीनेलाल पासवान, एसआई रुबास चौधरी व एसआई अविनाश मौर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वांक्षित आरोपियों, पुरस्कार, वारंटी व पलायित भगोड़े अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर छापेमारी किया।
जिसमें क्षेत्र के भरोहिया गांव के रहने वाले गुड्डू यादव, छोटू निषाद ग्राम सिहोर चक, मणि निषाद ग्राम सिहोर चक, जोत बनकट के रहने वाले बृजेश भारती, ओमप्रकाश पाण्डेय ग्राम जमुनहीं, प्रद्युम्न निवासी ग्राम महेशपुर, अनिरुद्ध महेशपुर, राममनोज महेशपुर, अमरी यादव ग्राम बनसप्ती, गणेश ग्राम रामचक, राजेश पिपरहवां टोला, कस्बा रुद्रपुर, रामकिशुन पिपरहवां टोला, कस्बा रुद्रपुर, योगेन्द्र सोनकर ग्राम रामचक व सुभाष केवट ग्राम लक्ष्मीपुर को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।