Police Morning Walk Campaign in Deoria Vehicle Checks and Crime Prevention मार्निंग वॉक के समय पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsPolice Morning Walk Campaign in Deoria Vehicle Checks and Crime Prevention

मार्निंग वॉक के समय पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

Deoria News - - एसपी के निर्देश पर शहर से लेकर गांव तक चलाया गया अभियान जिले में गुरुवार की भोर में पुलिस ने मार्निंग वॉक अभियान चलाया।पुलिस ने नगर से लेकर गांव की

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 27 Dec 2024 02:40 AM
share Share
Follow Us on
मार्निंग वॉक के समय पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

देवरिया, निज संवाददाता। जिले में गुरुवार की भोर में पुलिस ने मार्निंग वॉक अभियान चलाया।पुलिस ने नगर से लेकर गांव की सड़कों पर टीम बनाकर निकल कर जांच किया। सड़क से गुजरने वाले वाहनों को रोक कर जांच किया गया। इसके साथ ही लोगों से पूछताछ किया गया।

जिले के सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारी, थानों के प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष की टीम बनाकर एसपी ने सुबह 5 से 7 बजे तक मार्निंग वॉक चेकिंग अभियान चलाया। जिसके तहत सभी थानों द्वारा चेकिंग की गयी । मार्निंग वाक चेकिंग अभियान का जिले में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखना व अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के साथ साथ चोरी की गाड़ी पकड़ना, तीन सवारी के खिलाफ कार्रवाई करना, महिलाओं एवं बच्चियों पर फब्तियां करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करना, अवैध असलहा अथवा अवैध मादक पदार्थ पकड़ना, मोडिफाई साइलेंसर वाली वाहनों की चेकिंग एवं सड़क पर स्टंट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करना, सार्वजनिक स्थानों पर ध्वनि लिमिट से ज्यादा तेज बजने वाले लाउडस्पीकर, डीजे पर कार्यवाही करना आदि रहा। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग की गयी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।