Police Investigation Intensifies in UP Exam Cheating Case Involving Early OMR Submission अभ्यर्थी तक पहुंचने के लिए पुलिस ने मांगा डिटेल, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsPolice Investigation Intensifies in UP Exam Cheating Case Involving Early OMR Submission

अभ्यर्थी तक पहुंचने के लिए पुलिस ने मांगा डिटेल

Deoria News - देवरिया में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में एक अभ्यर्थी ने परीक्षा समाप्त होने से पहले ही ओएमआर जमा कर दिया। अभ्यर्थी ने कक्ष निरीक्षकों को अपनी तबीयत खराब होने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 10 Sep 2025 09:39 AM
share Share
Follow Us on
अभ्यर्थी तक पहुंचने के लिए पुलिस ने मांगा डिटेल

देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पेट) में समय से पूर्व ओएमआर जमा कर अभ्यर्थी के परीक्षा केंद्र से निकलने के मामले की जांच अब पुलिस ने तेज कर दी है। अभ्यर्थी तक पहुंचने के लिए पुलिस ने डिटेल मांगा है। साथ ही कक्ष निरीक्षकों से पूछताछ की और सीसी फुटेज भी खंगाला। पुलिस जल्द ही अभ्यर्थी तक पहुंच जाने का दावा कर रही है। पेट परीक्षा केंद्र अशोक इंटर कालेज में शनिवार को द्वितीय पाली की परीक्षा में प्रवीण कुमार यादव नाम का अभ्यर्थी परीक्षा दे रहा था। परीक्षा संपन्न होने के करीब आधा घंटा पहले ही उसने अपना ओएमआर भर लिया।

प्रश्न पत्र हल करने के बाद उसने कक्ष निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह और सुरेंद्र प्रसाद से अपनी तबीयत खराब होने की बात कही। दोनों कक्ष निरीक्षकों को अपने झांसे में लेकर वह प्रश्न पत्र लेकर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने अभ्यर्थी के साथ ही दो कक्ष निरीक्षकों के विरुद्ध भी केस दर्ज किया है। कक्ष निरीक्षकों से पुलिस ने पूछताछ की। हालांकि उनका कहना है कि उसने तबीयत खराब होने की बात कही, इसलिए उसे जाने दिया गया। वहीं अभ्यर्थी का डिटेल पुलिस को अभी नहीं मिली है। इसलिए पुलिस ने संबंधित विभाग को पत्र लिखा है। ताकि उसका डिटेल मिल जाए। जिसके बाद पुलिस अभ्यर्थी से पूछताछ कर सके। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार राय ने बताया कि अभ्यर्थी की डिटेल अभी नहीं मिली है। कुछ लोगों से पूछताछ की गई है। डिटेल जल्द ही मिल जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।