
युवती का न्यायालय में दर्ज हुआ बयान, बढ़ सकती है धाराएं
संक्षेप: Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को प्रेम जाल
देवरिया, निज संवाददाता। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को प्रेम जाल में फंसाकर अपहरण कर धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को पीड़िता का न्यायालय में बयान दर्ज कराया। माना जा रहा है कि मेडिकल व न्यायालय में 164 का बयान दर्ज होने के बाद धाराएं और बढ़ेंगी। इसमें फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती को अजरुद्दीन नाम के एक युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। 10 सितंबर को वह घर से निकली तो लौट कर नहीं आई।

पिता का आरोप है कि बेटी खेती बारी करने के लिए गांव के बाहर गई थी। इस बीच अजरुददीन बेटी को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म की नियत से लेकर चला गया। इस मामले में अजरुद्दीन, उसके पिता इब्राहिम, इब्राहिम की पत्नी व कई अज्ञात के विरुद्ध धमकी, अपहरण, धर्म परिवर्तन, दलित अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को पीड़िता का न्यायालय में बयान दर्ज हो गया। अब कुछ धाराएं और बढ़ सकती है। शनिवार को इस मामले में आरोपियों को जेल भेजने की पुलिस की तैयारी है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




