Police File Case Against Youth and Family for Harassing Young Woman in Deoria युवती को परेशान करने में युवक, उसकी मां, बहन पर केस, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsPolice File Case Against Youth and Family for Harassing Young Woman in Deoria

युवती को परेशान करने में युवक, उसकी मां, बहन पर केस

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। एक युवती को परेशान करने तथा उसके दरवाजे पर जाकर गाली

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 29 Dec 2024 07:32 PM
share Share
Follow Us on
युवती को परेशान करने में युवक, उसकी मां, बहन पर केस

देवरिया, निज संवाददाता। एक युवती को परेशान करने तथा उसके दरवाजे पर जाकर गाली गलौज करने के मामले में पुलिस ने एक युवक, उसकी मां और बहन के खिलाफ केस दर्ज किया है।

शहर के साकेतनगर निवासी एक युवती ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया कि चकियवां निवासी करन सिंह उसके साथ ही इण्टर कालेज में पढ़ रहा था। पढ़ाई के दौरान विभिन्न टापिक व अन्य कार्यो के लिए उससे बातचीत होती रहती थी, लेकिन कुछ समय बाद वह परेशान करने लगा तो बातचीत बंद हो गयी।

इसके बाद भी वह युवक उसका पीछा करने लगा और रास्ते में देखकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। वह उसके साथ ली गयी तस्वीरों को दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। रात में घर पहुंच कर दरवाजा खटखाता है तथा विरोध करने पर गाली गलौज करने लगता है। उसकी मां व बहन भी घर पर पहुंचकर गाली गलौज की। युवक व उसके परिवार के परेशान करने से उसका परिवार डरा सहमा है और अनहोनी की आशंका है। पुलिस ने युवक करन सिंह, उसकी मां और बहन के खिलाफ केस दर्ज किया है।

किशोरी को भगाने में तीन के खिलाफ मुकदमा

किशोरी को भगाने में सदर कोतवाली पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शहर के एक मुहल्ला निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दिया कि उनकी 15 वर्षीय 26 दिसंबर की सुबह स्कूल गयी, लेकिन वापस नहीं लौटी। काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चला। विद्यालय पर जाने पर पता चला कि वह वहां गयी नहीं थी।

बाद में पता चला कि एक बाइक एजेंसी में कार्य करने वाला बजरंगी यादव अपने साथी अबूबकर नगर निवासी जैनुल व प्रिंस के साथ मिलकर बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने बजरंगी यादव, जैनुल व प्रिंस के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं शहर के रामगुलाम टोला मुहल्ला निवासी मनोरमा चौरसिया के मकान में चोरी करने के मामले में पुलिस ने मुहल्ला निवासी सूरज व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।