Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsPolice File Case Against Four for Assault and Threats in Pokharbhida Village

पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, चार पर केस

Deoria News - तरकुलवा के पोखरभिड़ा गांव में पुरानी रंजिश के चलते चार लोगों ने नगीना पर हमला किया। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की और जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 2 Feb 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, चार पर केस

तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के पोखरभिड़ा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर चार दिन पूर्व मारपीट के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट व जानमाल की धमकी का केस दर्ज किया है। क्षेत्र के पोखरभिड़ा निवासी नगीना ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि उनके बगलगीर फारूख पुत्र मुसाहेब, सलमान पुत्र इसरायल, मकसूद पुत्र इसमुहम्मद व रुख्सार पुत्री इसरायल से पुरानी रंजिश चलती है।

29 जनवरी को वह सुबह 9 बजे घर से चौराहे पर जा रहे थे, इस बीच रास्ते में उक्त लोग गोलबंद होकर गाली-गुप्ता देते हुए लाठी-डंडा व रॉड लेकर मारने के लिए ललकारते हुए दौड़ने लगे। वह किसी तरह जान बचाकर भागते हुए घर में घुस गए। उक्त लोग पीछा करते हुए घर में घुस गए और मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिए। पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें