Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsPolice File Case Against Five in Harpur Kala Assault Following Old Grudge

पांच लोगों के विरुद्ध् मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में केस

Deoria News - बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद थाना क्षेत्र के हरपुर कला में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध् केस दर्ज किया

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 2 Feb 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
पांच लोगों के विरुद्ध् मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में केस

बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के हरपुर कला में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध् केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर की है।

हरपुर कला गांव के रहने वाले दिग्विजय शाही का आरोप है कि छह अक्टूबर 2024 को दरवाजे पर थे। इस बीच पुरानी रंजिश में पड़ोसी राजाराम कुछ लोगों के साथ आया और हमला बोल दिया। जिससे वह घायल हो गए। इस मामले में उन्होंने पुलिस को तहरीर तो दी, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाए।

न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने राजाराम पुत्र तुफानी, सोनू पुत्र राजाराम, शिवानी उर्फ रूबी पुत्री राजाराम, पिंकी पुत्र बृजेश निवासी हरपुर कला थाना बरियारपुर और भोला प्रसाद निवासी मधवापुर थाना कसया जिला कुशीनगर के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें