चौदह लोगों के विरुद्ध मारपीट, बलवा का केस
Deoria News - पथरदेवा में एक दंपति और उनके बच्चों पर हमला करने के मामले में पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता रम्भा देवी ने बताया कि 30 जनवरी को कुछ लोगों ने उनके पति को लाठी-डंडों से मारा और...

पथरदेवा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कस्बा पथरदेवा में तीन दिन पूर्व एक दंपति और उनके बच्चों को मारपीट कर घायल करने के मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर चौदह लोगों के विरुद्ध मारपीट व बलवा का केस दर्ज किया है। नगर पंचायत कस्बा पथरदेवा की रम्भा देवी ने थाने में तहरीर दिया कि 30 जनवरी को सुबह अपने पति के साथ वह दरवाजे पर बैठी थी।
इस बीच बगल के अशोक, संतोष, कन्हैया, ओमप्रकाश, राहुल, मनीष, लवकुश, अर्चना, सुनीता, संध्या, मोहित, सतीश, सुन्नी, राम आसरे गोलबंद होकर दरवाजे पर पहुंचे। वह लाठी-डंडा व धारदार हथियार से उनके पति को मारपीट कर घायल कर दिया, जब बच्चे बीच बचाव करने पहुंचे तो उन्हे भी मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।