युवती को पुलिस ने मेडिकल परीक्षण को भेजा
Deoria News - सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दुष्कर्म पीड़िता को पुलिस ने बुधवार को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। वहीं पुलिस दुष्कर्म, एससी एसटी एक्ट अन्य धाराओं में म

देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। दुष्कर्म पीड़िता को पुलिस ने बुधवार को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। वहीं पुलिस दुष्कर्म, एससी एसटी एक्ट अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी हुई हैं। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की मौसी बिहार में रहती है। वह सोमवार की रात आठ बजे वह अपने घर से मौसी के घर जाने के लिए निकली थी। इस बीच रास्ते में गढ़वा मिश्र निवासी टिंकू यादव व धनौती राय निवासी सतीश यादव उससे मिल गए। वह दोनों बाइक से थे। दोनों ने बाइक पर लिफ्ट देकर उसे उसके मौसी के घर पहुंचाने का भरोसा दिया।
दोनों युवती को बाइक पर बैठाकर धनौती राय गांव के पास पहुंचे तो एक सूनसान मकान देखकर रुक गए। उन्होंने युवती का मुंह दबा लिया और उसे घसीटते हुए सूने मकान के अंदर ले जाकर दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म कर दिया था। इस मामले में बुधवार को पुलिस ने युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। सीओ दीपक शुक्ल ने बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों आरोपितों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




