Pathology Lab Shifted to New Location at Maharshi Deverha Baba Medical College for Improved Efficiency मेडिकल कॉलेज: पैथोलॉजी नई जगह होगी शिफ्ट, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsPathology Lab Shifted to New Location at Maharshi Deverha Baba Medical College for Improved Efficiency

मेडिकल कॉलेज: पैथोलॉजी नई जगह होगी शिफ्ट

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का पैथालॉजी लैब नई

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 29 Dec 2024 07:45 PM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कॉलेज: पैथोलॉजी नई जगह होगी शिफ्ट

देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का पैथालॉजी लैब नई जगह शिफ्ट होगा। इसके लिए आधारभूत सुविधाएं तैयार कर ली गई हैं। ब्लड सैंपल जल्दी से लैब में पहुंचाया जा सकेगा। दूरी घटने से सर्वर ब्रेक डाउन की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

मेडिकल कालेज में नि:शुल्क जांच के लिए अत्याधुनिक पैथालॉजी लैब संचालित है। इसमें रक्त और यूरीन की लगभग सभी प्रकार जांच होती है। इस लैब को पुराने अस्पताल भवन के एक्सरे सेंटर के पास स्थित भवन में संचालित किया जाता है। यह भवन ध्वस्तीकरण की चपेट में आने वाला है।

इसको देखते हुए पैथालॉजी को एमसीएच विंग की चौथी मंजिल पर खाली पड़े स्किल लैब वाले कक्ष में शिफ्ट करने का निर्णय कालेज प्रशासन ने लिया है। इसके लिए सभी जरुरी तैयारी कक्ष में कर ली गई है। लगभग आठ एयरकंडीशनर, जरुरी फर्नीचर आदि आ गए हैं। अब पैथालॉजी शिफ्ट करने की तैयारी है। इसके शिफ्ट होने से बार बार हो रहे सर्वर ब्रेकडाउन की समस्या से भी निजात मिलेगी।

सर्वर ब्रेक डाउन से मिलेगी निजात

हास्पिटल ब्लॉक में पैथालॉजी काउंटर से दूरी अधिक होने के चलते सर्वर का तार कई बार टूट जाता है। अब दूरी घटकर सौ मीटर से भी कम रह जाएगी। इससे सर्वर से कनेक्टीविटी बेहतर होगी। रिपोर्ट को कम समय में निकाला जा सकेगा। वहीं ब्ल्ड व यूरिन सैंपल को काउंटर से लैब तक जल्दी पहुंचाया जा सकेगा।

मेडिकल कालेज की पैथालॉजी को एमसीएच विंग में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है। फर्नीचर और अन्य संसाधन जुटा लिए गए हैं। नए वर्ष में पैथालॉजी को शिफ्ट कर दिया जाएगा।

डॉ. एचके मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।