ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश देवरियाएक दर्जन स्कूलों से हाईस्कूल व इंटर के किसी भी छात्र ने नहीं भरा बोर्ड परीक्षा फार्म

एक दर्जन स्कूलों से हाईस्कूल व इंटर के किसी भी छात्र ने नहीं भरा बोर्ड परीक्षा फार्म

देवरिया, निज संवाददाता। जिले में हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा...

एक दर्जन स्कूलों से हाईस्कूल व इंटर के किसी भी छात्र ने नहीं भरा बोर्ड परीक्षा फार्म
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,देवरियाWed, 01 Nov 2023 04:15 PM
ऐप पर पढ़ें

देवरिया, निज संवाददाता। जिले में हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र बनाने की तैयारी चल रही है। जिले में एक दर्जन से अधिक हाई स्कूल और इंटर के स्कूल हैं जिसमें हाई स्कूल और इंटर के छात्र ही नहीं है। छात्रों के नहीं रहने से उन विद्यालयों से 2024 बोर्ड परीक्षा के लिए फार्म नहीं कर भरा गया है। पिछले कुछ वर्षो में नकल विहीन परीक्षा होने से छात्रों की संख्या में काफी कमी आई है। वहीं जिले के तीन दर्जन से अधिक हाई स्कूलों में मात्र एक से लेकर 15 छात्रों ने ही बोर्ड परीक्षा का फार्म भरा है। स्कूलों में छात्रों के नहीं होने से स्कूलों की मान्यता पर संकट खड़ा हो गया है।

जिले में राजकीय, वित्त पोषित और वित्त विहीन कुल 553 विद्यालय है। जिसमें 22 राजकीय हाई स्कूल, इंटर कालेज, 122 अशासकीय सहायता प्राप्त हाई स्कूल और इंटर कालेज और 409 वित्त विहिन मान्यता प्राप्त हाई स्कूल और इंटर कालेज है। इसमें लगभग दो लाख के करीब छात्र इन स्कूलों में पढ़ते है। वर्ष 2024 के लिए जिले में हाईस्कूल व इंटर में कुल 1,28,090 छात्र बोर्ड की परीक्षा देंगे। जिसमें हाईस्कूल के 64,718 व इंटर के 61813 परीक्षार्थी शामिल हैं। इस वर्ष देवरिया जिले के एक दर्जन से अधिक स्कूलों में हाई स्कूल और इंटर में छात्रों ने कोई आवेदन ही नहीं किया है। वहीं लगभग चार दर्जन से अधिक स्कूलों में एक से लेकर 1 से लेकर 20 छात्रों ने ही बोर्ड का फार्म भरा है। जिससे कुछ ऐसे ही विद्यालय है जिसमें मात्र एक एक छात्र ने हाई स्कूल और इंटर में बोर्ड फार्म भरा है। छात्रों द्वारा बोर्ड परीक्षा के लिए कोई फार्म नहीं भरने से शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है। इसमें सबसे अधिक वित्त विहीन विद्यालय है। कभी इनके विद्यालयों में छात्रों का नामांकन के लिए लाइन लगी रहती थी। लेकिन नकल बंद होने से दर्जनों से अधिक स्कूल ताला बंदी के कगार पर पहुंच गए है।

बोर्ड परीक्षा में इस साल कम हो गए हैं 12 हजार छात्र

यूपी बोर्ड में इस वर्ष कुल 128090 छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। वहीं पिछले वर्ष 140213 छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। जिसमें हाई स्कूल में 72003 और इंटर में 68210 छात्रों ने आवेदन किया था। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 12123 छात्र कम आवेदन किया है। पिछले वर्ष हाई स्कूल और इंटर में व्यक्तिगत छात्रों की कुल संख्या 2624 छात्रों ने आवेदन किया था। जिसमें हाई में 83 और इंटर में 2541 छात्रों ने आवेदन किया था।

मान्यता बचाने के लिए कुछ स्कूल कर रहे है कोरमपूर्ति

जिले के दर्जनों वित्त विहीन विद्यालय मान्यता लेकर छात्रों की पढ़ाई शुरु किए है। वित्त विहीन विद्यालयों में शिक्षकों को समय से उचित वेतन नहीं मिलने से वह बंदी के कगार पर पहुंच गए है। वित्त विहीन विद्यालयों ने इंटर तक मान्यता ले लिया, लेकिन संसाधन के नाम पर स्कूल में ने तो प्रयोगशाला है और ही कोई अन्य संसाधन है। वहीं कुछ विद्यालय अपने स्कूल का मान्यता बचाए रखने के लिए एक दो छात्रों का रजिस्ट्रेन और बोर्ड का फार्म भरकर कोरमपूर्ति कर रहे है।

कोट-

कुछ विद्यालयों में छात्रों के नहीं होने से बोर्ड परीक्षा का फार्म नहीं भरा गया है। ऐसे विद्यालयों को चिन्हित कर उसकी जांच कराई जाएंगी। स्कूल बंद हो गए है या नहीं चल रहे है। ऐसे विद्यालयों के मान्यता को समाप्त करने के लिए कार्यवाई की जाएंगी।

वीरेन्द्र प्रताप सिंह, डीआईओएस, देवरिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें