नए साल के स्वागत को सज गई फूलमंडी, होगा लाखों का कारोबार
Deoria News - देवरिया में नए वर्ष की तैयारी जोरों पर है। फूलमंडी में दो लाख रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है, जहां दुकानदारों ने गुलाब, ग्लेडियस और गेंदे के फूलों की विशेष सजावट की है। लोग अपने प्रियजनों को उपहार...

देवरिया, निज संवाददाता। नए वर्ष की अगवानी को शहर से लेकर गांव तक लोग तैयारी में जुट गए हैं। फूलमंडी में दो लाख से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है। दुकानदारों ने बुके से लेकर फूल माला तक दुकानों में सजा लिए हैं। वहीं गुब्बारे के बाजार में भी तेजी आ गई है। हर किसी को नए साल का बेसब्री से इंतजार है। जैसे जैसे नए साल की घड़ियां करीब आती जा रही हैं। धड़कनें तेज होती जा रही हैं। बच्चों से लेकर बड़े, महिलाओं से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई अपने अपने तरीके से नया वर्ष सेलिब्रेट करने की तैयारी में है। कोई मनपसंद फूलों का गुलदस्ता अपने प्रिय को देने की जुगत में है। कोई गुलाब से लेकर ग्लेडियस तक भेंट करने की योजना बना रहा है। घरों और दुकानों को सजाने के लिए गेंदे के फूलों की विशेष माला का आर्डर भी लोगों ने दे दिया है। मिलाकर चहुंओर खुशी का माहौल फूलमंडी की सभी 40 दुकानों और हनुमान मंदिर और देवरही मंदिर पर फूलों के व्यापारी भी कमर कस लिए हैं।
लखनऊ के पीले गुलाब दोस्ती को देंगे मजबूती
लखनऊ, कोलकाता, बेंगलुरु और बनारस के फूल मंडी की शोभा बढ़ा रहे हैं। श्रीराम फूल भंडार के जयप्रकाश सैनी बताते हैं पीला और लाल गुलाब की नए साल में खास मांग रहती है। बुके भी खूब बिकता है। लखनऊ से लाल, पीला और सफेद गुलाब और बनारस से गेंदे के फूलों की माला मंगाया जा रहा है। बुके के लिए खास कोलकाता से फूल मंगाए जा रहे हैं। ग्लेडियस के फूल बलिया के सिकंदरपुर से मंगाया जा रहा है। इस वर्ष करीब दो लाख रुपए का कारोबार फूलमंडी में होगा। हनुमान मंदिर व देवरही मंदिर पर फूल की दुकान सजाने वाले फूल व्यवसाईयों को भी नव वर्ष पर अच्छा व्यवसाय होने की उम्मीद है।
बुके तैयार करने में जुटे दुकानदार
बुके की शुरुआती कीमत ढ़ाई सौ रुपए हैं। कीमत बढ़ने के साथ बुके में गुलाब के साथ जारवेरा, ग्रेडियस और साइटस, पाम के हरे पत्ते भी जड़े जाएंगे। नववर्ष पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों और प्रियजनों को उपहार देने के लिए लोग आर्डर देकर तैयार करा रहे हैं।
जेब में समाने वाले फूलों के रेट भी
फूलमंडी में लाल गुलाब 20 रुपये प्रति नग, पीला गुलाब 25 रुपये प्रति नग की दर से मिल रहा है। ग्लेडियस का फूल 10 रुपये प्रति नग के भाव से बिक रहा है। वहीं लाल गेंदे की माला 10 रुपये प्रति नग और पीले गेंदे की माला 20 रुपये प्रति नग की दर से मिल रही है।
गुब्बारे का मार्केट में भी तेजी
हर खुशी के मौके पर सजने वाले गुब्बारे नए साल पर रेस्टोरेंट से लेकर घरों की शोभा बढ़ाएंगे। शहर के करीब दो दर्जन गुब्बारा कारोबारियों को इस साल कुल मिलाकर 50 हजार रुपए के गुब्बारे बिकने की उम्मीद है। इसकी तैयारी में वह जुट गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।