एसपी ने कोतवाली सलेमपुर का किया औचक निरीक्षण
Deoria News - सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नवागत एसपी विक्रांत वीर ने बुधवार को कोतवाली सलेमपुर का औचक

सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नवागत एसपी विक्रांत वीर ने बुधवार को कोतवाली सलेमपुर का औचक निरीक्षण किया। एसपी ने कोतवाल टीजे सिंह समेत एसआई व पुलिसकर्मियों से परिचय प्राप्त किया।
उसके बाद उन्होंने कोतवाली में अभिलेखों का रखरखाव, अपराध रजिस्टर, हेल्प डेस्क रजिस्टर, महिला उत्पीड़न, समाधान दिवस व तहसील दिवस रजिस्टर अवलोकन कर वे कार्यालय, आवास, भोजनालय, हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बंधित कर्मचारियों से लंबित मुकदमों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद कोतवाली परिसर में बनी महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का भी निरीक्षण कर जानकारी ली।
इस दौरान एसपी के पीआरओ कपिलदेव चौधरी, कोतवाल टीजे सिंह, एसआई रामचन्द्र सिंह यादव, निरंजन, मसूद, सुशांत सिंह, महेन्द्र प्रताप आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।