Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाNational Team Inspects IRS Spraying in Kala-azar Affected Villages

आईआरएस छिड़काव का नेशनल टीम ने किया निरीक्षण, ली जानकारी

देवरिया, निज संवाददाता। कालाजार प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 14 Nov 2024 01:11 PM
share Share

देवरिया, निज संवाददाता। कालाजार प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में कराए जा रहे आईआरएस छिड़काव का बुधवार को नेशनल टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने आईआरएस छिड़काव दल के सदस्यों से जानकारी ली और छिड़काव कार्य की प्रगति का जायजा लिया।

जिले के कालाजार प्रभावित गांवों में कालाजार उन्मूलन हेतु चलाए जा रहे आईआरएस (इंसाइड रेजिडेंशियल स्प्रे) छिड़काव कार्य का निरीक्षण करने के लिए डब्ल्यूएचओ के नेशनल प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. शाहवार काजनी और स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. तनुज शर्मा बुधवार को रामपुर कारखाना ब्लॉक के गुद्दीजोर गांव का निरीक्षण किया। टीम ने पीएचसी पथरदेवा पहुंचकर पिछले पांच वर्षों में कालाजार उन्मूलन के प्रयासों से संबंधित अभिलेखों की जांच की और सीएमओ डॉ. राजेश झा से मुलाकात कर इस दिशा में किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की।

नेशनल और स्टेट से आई टीम ने गुद्दीजोर गांव में आईआरएस छिड़काव कर रही टीम और ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान 2024 में कालाजार से प्रभावित मरीज देवांती देवी से भी मुलाकात कर उनका हाल जाना। टीम ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया और कहा कि आईआरएस छिड़काव कालाजार उन्मूलन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जिससे न केवल जिले में कालाजार का सफाया होगा, बल्कि सभी ग्रामीण स्वस्थ और सुरक्षित भी रहेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे छिड़काव को सफल बनाने में सहयोग करें और कालाजार वाहक मक्खी के संभावित प्रकोप वाले क्षेत्रों में छिड़काव कराएं। इसके बाद टीम पीएचसी पथरदेवा पहुंची, जहां उन्होंने कालाजार से संबंधित सभी अभिलेखों की समीक्षा की और एलटी ज्योति मल्ल से कालाजार जांच कीट की उपलब्धता तथा जांच की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। अस्पताल परिसर में कालाजार बीमारी से संबंधित वाल पेंटिंग को भी देखा। टीम के सदस्य सीएमओ कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने सीएमओ डॉ. राजेश झा से मुलाकात की और कालाजार उन्मूलन में हो रही गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान टीम के साथ डीएमओ सीपी मिश्रा, डब्ल्यूएचओ के जोनल कोऑर्डिनेटर नित्यानंद ठाकुर, सहायक मलेरिया अधिकारी सुधाकर मणि, एमआई नवीन पांडेय, सीफार संस्था के प्रतिनिधि और बीएसडब्लूयू के दिलीप और राकेश मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें