ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश देवरियाजिले में दो दिन में दो दिन रहेंगे राष्ट्रीय व प्रांतीय नेता

जिले में दो दिन में दो दिन रहेंगे राष्ट्रीय व प्रांतीय नेता

देवरिया। निज संवाददाता भारतीय जनता पार्टी के कई राष्ट्रीय व प्रांतीय नेता दो दिन...

जिले में दो दिन में दो दिन रहेंगे राष्ट्रीय व प्रांतीय नेता
हिन्दुस्तान टीम,देवरियाSun, 24 Oct 2021 03:32 AM
ऐप पर पढ़ें

देवरिया। निज संवाददाता

भारतीय जनता पार्टी के कई राष्ट्रीय व प्रांतीय नेता दो दिन तक जिले में रहेंगे। 26 अक्टूबर को यहाँ आने के बाद सभी नेता 27 अक्टूबर तक जिले के नेताओं के साथ कई बैठके करेंगे। इसके लिए पार्टी ने शनिवार को बैठक कर रणनीति बनाई तथा पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी। विधानसभा चुनाव को देखते हुए दल ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी के तहत पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व गोरखपुर क्षेत्र के चुनाव प्रभारी अरविन्द मेनन, प्रदेश के सह चुनाव प्रभारी व राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर, प्रदेश महामंत्री व गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी अनूप गुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र सिंह दो दिन जिले में रहेंगे। यह सभी नेता 26 अक्टूबर की शाम को जिले में आ जाएंगे व 27 अक्टूबर तक रहेंगे। शनिवार को इसके लिए जिला पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने कहा कि सभी नेता 27 अक्टूबर को पूरे दिन औरा चौरी कार्यालय पर आठ तरह की बैठकें करेंगे। पहली बैठक जिलापदाधिकारी, मोर्चो के अध्यक्षों और महामंत्रियों के साथ, दूसरी बैठक चुनाव प्रबंधन समिति की, तीसरी बैठक पंचायत प्रतिनिधियों की, चौथी बैठक सहकारिता प्रतिनिधियों की, पांचवी बैठक सभासद और चेयरमैनो की, छठवीं बैठक सरकार द्वारा विभिन्न जगहों पर नामित कार्यकर्ताओ की, सातवीं बैठक पूर्व एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओ की तथा अंतिम और आठवीं बैठक जिला समन्वय समिति की होगी। इन सभी के सफलता हेतु विभिन्न कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी बांट दी गयी है। इस दौरान बैठक में उषा पासवान, संतोष त्रिगुणायक, अरुण सिंह, प्रेम नरायन गुप्ता, प्रमोद शाही, रविन्द्र कौशल किशोर, डॉ. हेमंत मिश्रा, निर्मला गौतम, रामाज्ञा चौहान, अभिषेक जायसवाल, अम्बिकेश पाण्डेय, मारकंडेय गिरी, तेजबहादुर पाल, अखण्ड प्रताप सिंह, राहुल कुमार रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें