ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश देवरियाविधायक ने सुनी बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतें

विधायक ने सुनी बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतें

गौरीबाजार। हिन्दुस्तान संवाद सदर विधायक डॉक्टर सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने सोमवार को गौरीबाजार रामपुर...

विधायक ने सुनी बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतें
हिन्दुस्तान टीम,देवरियाTue, 03 Aug 2021 05:10 AM
ऐप पर पढ़ें

गौरीबाजार। हिन्दुस्तान संवाद

सदर विधायक डॉक्टर सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने सोमवार को गौरीबाजार रामपुर चौराहा स्थित विद्युत अधिशासी अभियंता कार्यालय पर उपभोक्ताओं के समस्याओं को सुना एवं अधिकारियों के साथ मिलकर उनका समाधान कराया।

जनता द्वारा बिजली विभाग की शिकायत के बाद सदर विधायक डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी स्वयं उनके साथ विभाग के दफ्तर पहुंचे एवं मौके पर ही दो दर्जन से अधिक शिकायतों का निस्तारण कराए। बेलवा पांडेय के शिवसहाय पांडेय, सिंकू पांडेय एवं रामाश्रय सिंह, मंजेश प्रसाद ने ट्रांसफार्मर के क्षमता कम होने से लो वोल्टेज की समस्या बताई। भरथी पिपरा के हरेंद्र निषाद ने दीवार से सटे ट्रांसफार्मर को हटाने व रामपुर के संतोष तिवारी ने अधिक बिजली बिल के कारण कनेक्शन काटे जाने की शिकायत की। मठिया तिवारी के शिवानंद त्रिपाठी ने कनेक्शन के बावजूद घर तक पोल न लगाये जाने की शिकायत की। चरियांव बुजुर्ग के सूर्यनारायण राव ने जर्जर तार व भटौली बुजुर्ग के शैलेश निषाद ने जर्जर बिजली पोल बदलने की मांग की। उपनगर स्थित थाना रोड के कारोबारी अवनीश यादव ने कनेक्शन लेने के पूर्व बिना प्रतिष्ठान खुले ही विभाग द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज कराये जाने एवं जुर्माना लगाने की बात रखी। चरियांव बुजुर्ग के सूर्य नारायण ने तालाब में बार-बार जर्जर बिजली तार गिरने की शिकायत की। सवना लक्षमण के रामचंद्र गोंड ने तड़कते भड़कते रहने वाले ट्रांसफार्मर को बदलने कॊ मांग की। मठिया तिवारी के हरीश तिवारी व अच्युतानंद तिवारी ने गांव के जर्जर पांच पोल को बदलने की मांग की। बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनने के बाद सदर विधायक डा.सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने एक्सीईएन विद्युत बृजेश कुमार, एसडीओ योगेश यादव को एक माह के समय सीमा के अंदर समस्याओं के निस्तारण कराने एवं मातहतों की कार्यशैली में सुधार लाने को कहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें