10 लाख की चोरी का खुलासा, पुलिस के लिए बनी चुनौती
Deoria News - तरकुलवा के चनहता गांव में 25 दिसंबर को दिनदहाड़े चोरों ने एक सुनसान मकान में घुसकर करीब 10 लाख के जेवर और सामान चुरा लिया। पीड़ित परिवार जब डिलीवरी के लिए बाहर था, तब यह घटना हुई। 48 घंटे बाद भी पुलिस...

तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के बिशुनपुर भूपति उर्फ चनहता गांव में 25 दिसंबर को दिनदहाड़े एक व्यक्ति की सुनसान मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाकर अलमारी में रखें करीब 10 लाख के जेवर समेत अन्य सामान उठा ले गए थे। 48 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है जिसको लेकर क्षेत्र वासियों में चोरी को लेकर काफी रोष व्याप्त हैं।
थाना क्षेत्र के बिशुनपुर भूपति उर्फ चनहता गांव निवासी क्या मुद्दीन अंसारी पुत्र नबी हसन 25 दिसंबर के दोपहर में बहू को डिलीवरी कराने के लिए पूरे परिवार के लोग कसया के एक नर्सिंग होम में ले जाकर इलाज करा थे जब कयामुद्दीन तरकुलवा कस्बे में कपड़ा सिलने का काम करने के वजह से घर मे ताला बंद कर दुकान पर चले गए। पूरा परिवार जब देर शाम पतोहू का देह छूटने के बाद वापस घर लौटे तो घर का नजारा देख दंग रह गए। अंदर जाकर देखा तो घर में दोनों अलमारी का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े करीब 10 लाख का जेवर उड़ा ले गए थे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण पर वापस थाने लौट गयी थी। पीड़ित ने इस मामले में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। लेकिन 48 घंटा बीतने के बाद भी पुलिस किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है जिस क्षेत्र वासियों में रोष व्याप्त है। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि पुलिस आज भी मौके पर गई थी। शक की सुई अगल बगल घूम रही है। बहुत जल्द चोरी को खुलासा कर आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।