अभियान चलाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान करेंगी आशाएं
पथरदेवा में जागरूकता अभियान के तहत आशाएं घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान करेंगी। यह अभियान दो सितंबर से पंद्रह सितंबर तक चलेगा। स्वास्थ्य विभाग की बैठक में बताया गया कि कुष्ठ रोग इलाज से पूरी तरह...
पथरदेवा, हिन्दुस्तान संवाद। जागरूकता अभियान के तहत आशाएं घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान करेंगी। यह अभियान दो सितंबर से शुरू होकर पंद्रह सितंबर तक चलेगा।
इसके मद्देनजर ब्लाक सभागार में स्वास्थ्य विभााग की बैठक हुई। इसमें जिला समन्वयक डॉ इरशाद ने कहा कि कुष्ठ रोग इलाज से पूरी तरीके से ठीक हो जाता है। रोग की स्थिति के अनुसार करीब छ: माह से लेकर साल भर तक इलाज चलता है। रोगियों का पता लगाने के लिए 220 टीमें लगाई गई हैं।
पथरदेवा सीएचसी प्रभारी डॉ प्रभात रंजन ने कहा कि शरीर पर चकता, सुनापन और अंगुलियों का टेढ़ा-मेढ़ा होना कुष्ठ रोग के मुख्य लक्षण है। अगर समय से इस बीमारी का उपचार शुरू नहीं किया गया तो रोगी दिव्यांगता का शिकार हो जाता है। इस दौरान बीसीपीएम आशुतोष त्रिपाठी, बृजेश शुक्ला, नागेंद्र मल्ल, एएनएम और आशा मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।