Lawsuit Against Eye Hospital in Rudrapur for Negligence During Surgery अस्पताल की लापरवाही से दो लोगों की ऑख खराब होने का आरोप, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsLawsuit Against Eye Hospital in Rudrapur for Negligence During Surgery

अस्पताल की लापरवाही से दो लोगों की ऑख खराब होने का आरोप

Deoria News - रुद्रपुर नगर के जलकल रोड पर एक आंख के अस्पताल के खिलाफ दो लोंगो ने मुकदमा दर्ज कराया है। रामबिहारी साहनी ने अपनी पत्नी के आपरेशन के बाद आंख खराब होने का आरोप लगाया, जबकि विवेक कुमार पटेल ने अपनी मां...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 30 Dec 2024 10:01 AM
share Share
Follow Us on
अस्पताल की लापरवाही से दो लोगों की ऑख खराब होने का आरोप

रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। रुद्रपुर नगर के मस्जिद वार्ड के जलकल रोड स्थित एक आंख के अस्पातल के खिलाफ दो लोंगो ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें दोनों लोगो ने आपरेशन के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। रुद्रपुर नगर के मल्लाह टोली वार्ड के रहने वाले रामबिहारी साहनी पुत्र सुखराज साहनी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उन्होंने अपनी पत्नी अनुराजी देवी के आंख का आपरेशन 28 जनवरी 2024 को रुद्रपुर नगर के मस्जिद वार्ड के जलकल रोड स्थित पूर्वांचल आई केटर सेंटर से संचालक डा.कृष्णमुरारी गोड़ के द्वारा कराया गया था। जिसमें आपरेशन के बाद उनकी पत्नी की आंख खराब हो गई है। जबकि रुद्रपुर नगर के भरटोला वार्ड के रहने वाले विवेक कुमार पटेल पुत्र रामानन्द पटेल ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि पांच दिसम्बर 2023 को उन्होंने अपनी मां विन्दू देवी के आंख का आपरेशन पूर्वांचल आई केटर क्लीनिक रवि भवन, जलकल रोड रुद्रपुर में कराया था। जिसमें संचालक डॉ.कृष्णमुरारी गोड़ द्वारा नेत्र सर्जन डॉ.कमलेश कुमार शर्मा को बुलाकर आपरेशन कराया गया था। उन्होंने आरोप लगाया है कि आपरेशन चिकित्सक द्वारा लापरवाही व अनियमितता से उनकी मां का नेत्र खराब हो गया है। मामले में पुलिस ने डॉ.कृष्णमुरारी गोड़ व डॉ.कमलेश कुमार शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।