Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsKankapura Wins Opening Match of Football Mahakumbh Against Mathiya

कनकपुरा ने फुटबाल का उद्घाटन मैच जीता

Deoria News - कनकपुरा ने रोमांचक मुकाबले में मठिया को हराकर फुटबाल महाकुंभ का उद्घाटन मैच जीत लिया। पहले हाफ में कनकपुरा ने 2-0 की बढ़त बनाई। दूसरे हाफ में मठिया ने एक गोल किया, लेकिन कनकपुरा ने तीसरा गोल कर मैच...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 11 Jan 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on

रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। कनकपुरा ने रोमांचक मुकाबले में मठिया को हराकर फुटबाल महाकुंभ का उद्घाटन मैच जीत लिया। मथुरा छापर में शुरू हुई प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि रवींद्र वर्मा और विष्णु गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय कर शुरुआत कराया। मैदान पर फुटबॉल के साथ क्रिकेट प्रतियोगिता भी आयोजित हो रही है।

शनिवार को न्यू स्टार स्पोर्टिंग क्लब मथुरा छापर कमधेनवां के तत्वाधान में प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। फुटबाल महाकुंभ का उद्घाटन कनकपुरा और मठिया के बीच हुआ। पहले हाफ में कनकपुरा की टीम 2-0 से आगे रही। दूसरे हाफ में मठिया के खिलाड़ी ने एक गोल किया। मैच समाप्त होने के पहले कनकपुरा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा गोल किया और मैच जीत लिया।

आयोजक सूरज प्रताप यादव एवं कमेटी के सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उद्घाटन मैच में बिट्टू कुशवाहा रेफरी रहे। इस दौरान दुर्गा यादव, विवेक यादव, सुधाकर गोड़, मिंटू यादव, विराट, मनीष यादव, शैलेश, असलम, तहसीम, अमजद, नागेंद्र, विक्की यादव मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें