कबड्डी में तीन पॉइंट से केशव गोल ने जीता मैच
Deoria News - देवरिया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। केशव गोल ने माधव गोल को 3 प्वाइंट से हराया। केशव ने 29 और माधव ने 26 प्वाइंट अर्जित किए। प्रतियोगिता में छात्रों...

देवरिया, निज संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवरिया के खेलों भारत आयाम के तहत सरस्वती वरिष्ठ विद्या मंदिर में शुक्रवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें केशव गोल ने माधव गोल को तीन प्वाइंट से हराकर मैच जीत लिया।
कबड्डी प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने उत्साह और जोश के साथ प्रतिभाग किया। इसमें दोनो टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में केशव गोल ने 29 प्वाइंट अर्जित किए। वहीं माधव गोल 26 प्वाइंट ही स्कोर कर पाया। इस तरह तीन प्वाइंट केशल गोल से विजयी रही। विभाग संयोजक सौम्य वत्सल मिश्रा ने कहाकि खेल शारीरिक फिटनेस के साथ साथ मानसिक दृढ़ता और सामूहिक सहयोग की भावना को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने सभी प्रतियोगियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहा और आगे भी ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री सौरभ श्रीनेत, सहायक प्रधानाचार्य जगदीश कुमार, जिला संगठन मंत्री अंकित मिश्र, प्रांत संयोजक राजकुमार यादव, जिला संयोजक अमित मणि, नगर मंत्री श्याम मणि, विभाग कार्यालय मंत्री विनय सिंह पटेल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।