ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश देवरियाआजमगढ़ के जेल अधीक्षक ने जिला कारागार का किया निरीक्षण

आजमगढ़ के जेल अधीक्षक ने जिला कारागार का किया निरीक्षण

देवरिया। निज संवाददाता आजमगढ़ जेल के जेल अधीक्षक ने जिला कारागार का औचक...

आजमगढ़ के जेल अधीक्षक ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,देवरियाSun, 01 Aug 2021 04:01 AM
ऐप पर पढ़ें

देवरिया। निज संवाददाता

आजमगढ़ जेल के जेल अधीक्षक ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। जेल अधीक्षक ने पूरे परिसर, बैरक, सीसी टीवी कैमरा समेत सुरक्षा के बारे में गहनता से जांच पड़ताल किया। चार घंटे तक जिला कारागार का निरीक्षण करने के बाद वह वापस आजमगढ़ जेल लौट गए।

जिला कारागार में देवरिया और कुशीनगर जिले के लगभग 1700 बंदी और कैदी हैं। पिछले माह जेल में मोबाइल पर वीडियो बनाकर वायरल करने का प्रकरण सामने आया था। इसकी जांच डीआईजी जेल गोरखपुर ने किया था। जिसमें तीन बंदी रक्षकों को निलम्बित किया गया था। आजमगढ़ के जेल अधीक्षक विनोद कुमार शुक्रवार को जिला कारागार पहुंचे। उन्होंने बैरक, पाकशाला, अस्पताल, कैंटिन, परिसर, कार्यालय समेत अन्य स्थानों का जायजा लिया। उन्होंने जिला कारागार में बंदियों के बारे में तथा उनके भोजन के मैनू के बारे में जानकारी ली। जेल में सीसी टीवी कैमरे के संचालन और खराब कैमरे को भी देखा। जिला कारागार के बंदी रक्षकों से पूछताछ करने के बाद जेल में हो रहे निर्माण कार्य के बारे में विधिवत जानकारी ली। करीब चार घंटे तक जिला कारागार में रहने के बाद वह आजमगढ़ के लिए रवाना हो गए। जेल अधीक्षक ने देवरिया जिला कारागार के निरीक्षण की रिपोर्ट आईजी जेल लखनऊ को दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें