
अफसरों की टीम ने किया कारागार का निरीक्षण
संक्षेप: Deoria News - देवरिया में अपर जिलाधिकारी जैनेन्द्र सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। इसमें महिला बन्दियों के साथ रहने वाले बच्चों के समग्र विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण पर जोर दिया गया। बच्चों के देखभाल की योजनाओं की जानकारी दी गई और शासनादेश के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।
देवरिया, निज संवाददाता। अपर जिलाधिकारी प्रशासन जैनेन्द्र सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। इसमें महिला बन्दियो के साथ रहने वाले 0 से 6 वर्ष के बच्चों का समग्र विकास व संरक्षण, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ, पोषण, देखरेख, मनोरंजन, मनोसामाजिक परामर्श एवं भावनात्मक सहयोग को सुरक्षित बचपन योजना के तहत जोर दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा गठित संयुक्त निगरानी समिति के सदस्यों ने निरीक्षण में जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा बच्चों की व्यक्तिगत देखरेख योजना किशोर न्याय अधिनियम के तहत सुविधा देने को कहा। अपर जिलाधिकारी ने शासनादेश में निहीत प्राविधानों के अन्तर्गत नियमित निरीक्षण कर सम्बन्धित विभागों के कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के समय कारागार में 7 बच्चे आवासित पाये गये। संरक्षण अधिकारी के द्वारा महिला कल्याण विभाग की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। महिला बन्दिओं के साथ रह रहे बच्चों को स्पान्सरशिप योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से आच्छादित कराये जाने का भी प्राविधान है। कारागार अधीक्षक ने बताया कि बच्चो के लिये शासनादेश के अनुसार सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है। डा. आरके श्रीवास्तव ने बच्चों का स्वास्थ परीक्षण कर पौष्टिक आहार एवं विटामिन्स उपलब्ध कराने का सुझाव दिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा विभाग की योजनाओ एवं शिक्षण संस्थाओ से जोड़ने की जानकारी दी। इस दौरान गीता रानी डिप्टी जेलर,अमित कुमार उपाध्याय मौजूद रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




