10,113 निरक्षरों को साक्षर बनाने के लिए किया गया है चिन्हित
Deoria News - देवरिया में नव भारत साक्षरता अभियान के तहत 2022 से 57,528 निरक्षरों को साक्षर बनाने का प्रयास किया गया है। इस वर्ष 10,113 निरक्षरों को चिन्हित किया गया है। वालंटियर्स निरक्षरों को शिक्षा के प्रति...

देवरिया, निज संवाददाता। नव भारत साक्षरता अभियान शुरू होने के बाद से जिले में साक्षरता की दर बढ़ाने को लगातार प्रयास किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2022 से अब तक 57,528 निरक्षरों को साक्षर बनाने का प्रयास किया जा चुका है, जिनमें कुछ को तो परीक्षा देने के बाद साक्षर होने का प्रमाण पत्र भी मिल चुका है। इस वर्ष भी 10,113 निरक्षरों को साक्षर बनाने के लिए चिन्हित किया गया है। केन्द्र सरकार द्वारा 15 वर्ष से अधिक आयु के निरक्षर लोगों को साक्षर बनाने के लिए नव भारत अभियान वर्ष 2022- 23 से शुरू किया गया है।
इसके पहले 2021- 22 में यह योजना पढ़ना- लिखना अभियान के नाम से संचालित होती थी। साक्षरता अभियान के तहत बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अभियान चलाकर निरक्षरों को चिन्हित किया जा रहा है, शैक्षिक सत्र 2025-26 में जिले में 10,113 लोगों को साक्षर बनाने के लिए चिन्हित किया गया है। इनका विवरण उल्लास एप्प पर भरा गया है। गांवों में वालंटियर लगातार निरक्षरों को साक्षर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। वे निरक्षरों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के साथ ही उन्हे संख्या व अक्षर का ज्ञान करा रहे हैं। 21 सितम्बर को परिषदीय विद्यालयों में इनकी परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें पास होने वाले वालों को नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल (एनआईओएस) द्वारा प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा है। वहीं परीक्षा में जो लोग पास नहीं हो पाएंगे उन्हे छह माह बाद पुन: परीक्षा में बैठना का मौका दिया जाएगा। --------------------- चलाया जा रहा है साक्षरता सप्ताह जिले में 1 से 8 सितम्बर तक परिषदीय विद्यालयों में साक्षरता सप्ताह आयोजित किया गया है। जिसमें विद्यालयों के बच्चों द्वारा हाथ में स्लोगन लिखे तख्ती लेकर शिक्षा से जुड़ने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बच्चे व विद्यालय के शिक्षक रैली निकालकर गांवों में लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर रहे हैं। -------------------- वर्ष साक्षरता के लिए चिन्हित निरक्षरों की संख्या 2022- 23 में 1300 2023- 24 में 10,115 2024- 25 में 36,000 2025- 26 में 10,113
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




