डाक विभाग में 755 में करायें 15 लाख का दुर्घटना बीमा
Deoria News - डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के तहत 755 वार्षिक प्रीमियम पर 15 लाख का दुर्घटना बीमा शुरू किया है। 18 से 65 वर्ष के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। दुर्घटना में मौत, विकलांगता और चिकित्सा...

देवरिया, निज संवाददाता। डाक विभाग में 755 वार्षिक प्रीमियम पर 15 लाख का दुर्घटना बीमा हो रहा है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने दुर्घटना बीमा योजना शुरू किया है। इस योजना में 355 वार्षिक प्रीमियम पर 5 लाख तथा 555 रुपए पर 10 लाख का दुर्घटना बीमा होगा। 18 से 65 वर्ष की आयु वाले बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं। आंशिक व पूर्ण विकलांगता पर सौ फीसदी कवर किया जायेगा तथा दुर्घटना में घायल होने पर हास्पिटल में एक लाख रूपये तक इलाज को मिलेगा। बीमा करने को प्रधान डाकघर, उप डाकघर और शाखा डाकघर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
महंगे प्रीमियम के चलते बीमा नहीं करवाने वाले लोगों के लिए डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने एक विशेष दुर्घटना बीमा योजना शुरू किया है। इस योजना के तहत 355 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर 5 लाख रुपये, 555 रुपये पर 10 लाख रुपये और 755 रुपये पर 15 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा होगा। बीमा का लाभ 18 से 65 वर्ष आयु वर्ग के लोग उठा सकते हैं। बीमा कराने वाले की दुर्घटना में मौत होने,आंशिक व पूर्ण विकलांगता पर 100 फीसदी कवर मिलेगा। दुर्घटना में घायल होने पर एक लाख रूपये तक का इलाज का खर्च मिलेगा। जलने पर 10 हजार व हड्डी टूटने पर 25 हजार रूपये, कोमा में होने पर तीन महीने एडमिट होने पर 10 सप्ताह तक हर सप्ताह 10 से 15 हजार रूपया मिलेगा। बच्चों की शिक्षा, शादी के लिए 50 हजार से लेकर एक लाख रूपये तक मिलेगा। बीमा धारक को टेली परामर्श 24 घंटे उपलब्ध होगा। किसी बीमारी से पीड़ित होने, प्रसव व दुर्घटना में भर्ती होने पर 15 दिनों का लाभ डेली कैश पर उठा सकते हैं। अधीक्षक डाकघर अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि मंडल के देवरिया व कुशीनगर में कुल 454 डाकघरों में बीमा करने को विशेष अभियान चलाया जा रहा है l इस योजना का लाभ लेने को नजदीक के डाकघर या डाकिया से संपर्क कर किया जा सकता हैं। डाक विभाग ने कई बीमा कंपनियों से बीमा करने को अनुबंध किया है। ग्राहक अपनी रूचि व क्षमता के अनुसार बीमा करा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




