Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsGovernment to Establish Small Oil Extraction Units with 33 Subsidy
स्माल आयल यूनिट की स्थापना पर 10 लाख अनुदान
Deoria News - देवरिया में उप कृषि निदेशक सुभाष मौर्य ने बताया कि नेशनल मिशन आन एडिविल आयल योजना के तहत 2024-25 से 2030-31 तक स्माल आयल एक्ट्रैक्शन यूनिट की स्थापना की जाएगी। 10 टन क्षमता वाली यूनिट पर अधिकतम 33...
Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 2 Feb 2025 04:12 AM

देवरिया, निज संवाददाता। उप कृषि निदेशक सुभाष मौर्य ने बताया कि नेशनल मिशन आन एडिविल आयल योजना में वर्ष 2024-25 से 2030-31 तक भारत सरकार द्वारा एफपीओ के माध्यम से स्माल आयल एक्ट्रैक्शन यूनिट की स्थापना की जायेगी।
10 टन क्षमता वाली स्माल आयल एक्शट्रैक्शन यूनिट की स्थापना पर अधिकतम 33 फीसदी या रूपया 9.90 लाख अनुदान दिया जायेगा। इसमें भूमि,भवन के लिए सहायता प्रदान नहीं की जायेगी। इच्छुक उनके कार्यालय में प्रस्ताव उपलब्ध करा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।