ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश देवरियाशहीद प्रतिमा के अनावरण के लिए पांच घण्टे चला धरना

शहीद प्रतिमा के अनावरण के लिए पांच घण्टे चला धरना

लार, देवरिया। शहीद की प्रतिमा के अनुवरण की मांग को लेकर उसके परिजनों व विभिन्न संगठनों के लोगों ने बुधवार को धरना दिया। नगर पंचायत लार के धवरिया गांव के मुख्य गेट पर स्थापित शहीद संजय चौहान की...

शहीद प्रतिमा के अनावरण के लिए पांच घण्टे चला धरना
हिन्दुस्तान टीम,देवरियाThu, 23 Jan 2020 12:16 AM
ऐप पर पढ़ें

लार, देवरिया। शहीद की प्रतिमा के अनुवरण की मांग को लेकर उसके परिजनों व विभिन्न संगठनों के लोगों ने बुधवार को धरना दिया। नगर पंचायत लार के धवरिया गांव के मुख्य गेट पर स्थापित शहीद संजय चौहान की प्रतिमा के समक्ष करीब पांच घंटे तक आंदोलन चला। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने प्रतिमा के जल्द अनावरण का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।2004 में जम्मू कश्मीर में शहीद हुए लार कस्बा के धवरिया वार्ड निवासी जवान की 15 वर्षों से स्थापित प्रतिमा का आज तक अनावरण नहीं हो सका है। देश कि रक्षा करते हुए जम्मू कश्मीर के बारामूला मे 13 अप्रैल 2004 को आतंकियों से लोहा लेते हुए संजय कुमार चौहान वीरगति को प्राप्त हो गये। नगर पंचायत लार की तत्कालीन अध्यक्ष सत्यवंती देवी ने शहीद की शहादत में उनकी मूर्ति व गेट बनवाया था। 2007 में शहीद द्वार व प्रतिमा के लिए एक लाख 70 हजार रुपये का टेंडर हुआ। ठेकेदार द्वारा मूर्ति व शहीद द्वार बनाया गया। धरने पर बैठे संजय चौहान के भाई धर्मेंद्र ने बताया कि अभी तक न तो कोई जनप्रतिनिधि आगे आया और न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में ध्यान दिए।धरना को प्रमुख रूप से पूर्व विधायक स्वामीनाथ, प्रेमचन्द यादव, प्रदीप यादव, मनीष कुशवाहा, विशाल गुप्ता, गोलू यादव, मारूफ़ अंसारी,अंकित सिंह, हर्षित नाथ तिवारी, अम्बरीष सिंह, ओम प्रकाश चौहान, प्रियेश नाथ तिवारी, के डी सिंह, धनञ्जय यादव, आलम लारी , इं उमेश सिंह, सन्तलाल, राणाप्रताप सिंह आदि ने सम्बोधित किया। मौके पर पहुंचे एसडीएम संजीव कुमार यादव ने पत्रक लेकर धरना समाप्त कराया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें