छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर बजती रही ताली, किए गए सम्मानित
Deoria News - देवरिया में सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल का प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। छात्रों ने संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और सम्मानित किए गए। मुख्य अतिथि एसडीएम विपिन द्विवेदी ने शिक्षकों की...

देवरिया, निज संवाददाता। सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल का प्रथम वार्षिकोत्सव बुधवार को धूम धाम से मनाया गया। जिसमें स्कूल के छात्रों ने संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वहीं कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर एसडीएम विपिन द्विवेदी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को किसी साचे में शिक्षक ढालेंगे वैसी ही मूरत तैयार होगी। इस लिए शिक्षकों की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण होती है। स्कूल के साथ ही परिजनों की भी जिम्मेदारी होती है कि वह बच्चों की देख रेख और उसके शिक्षण कार्य की निगरानी करें। छोटे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम को देख कर उन्हें प्रोत्साहित किया और छोटे बच्चों के प्रस्तुति की काफी सराहना किया।
छात्रों ने शिव तांडव रूप, माली अवतार, बेटी बचाको बेटी पढ़ाओं की प्रस्तुति की लोगों की सराहना पाए। स्कूल के प्रबंधक दुर्गेश पाण्डेय ने यह कहा की हमारे धनों ने न केवल पढ़ाई में, बल्कि सांस्कृतिक मोर खेलकूद में भी उत्कृष्टता दिखाई है। हमारे शिक्षकगण ने उन्हें मार्गदर्शन और प्रेरणा दी है। स्कूल की प्रधानाचार्य अनुराधा त्रिपाठी ने कहा की हमारा उद्देश्य आपके बच्चों को बेहतरीन शिक्षा और जीवन केसरी मूल्य प्रदान करना है। इस सफलता के साथ हम आने भी अपने विद्यालय को नई उचाईयों पर ले जाने का संकल्प लेते है। इस अवसर पर स्कूल के को-ऑर्डिनेटर रवि तिवारी, पीटीआई मनुराग गौतम, स्टुडेन्ट सुपरवाइजर स्वाती शुक्ला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।