Farmers Anger as Overflow Drowns 20 Bigha Wheat Crop in Deoria बाबूपट्टी माइनर ओवर फ्लो, बीस बीघा गेहूं की फसल डूबी, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsFarmers Anger as Overflow Drowns 20 Bigha Wheat Crop in Deoria

बाबूपट्टी माइनर ओवर फ्लो, बीस बीघा गेहूं की फसल डूबी

Deoria News - तरकुलवा क्षेत्र के बाबूपट्टी माइनर के ओवर फ्लो होने से दर्जनों किसानों की 20 बीघा गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है। किसानों का आरोप है कि नहर विभाग ने समय पर माइनर की सफाई नहीं की, जिसके कारण यह स्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 29 Dec 2024 09:51 AM
share Share
Follow Us on
बाबूपट्टी माइनर ओवर फ्लो, बीस बीघा गेहूं की फसल डूबी

तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र की बाबूपट्टी माइनर ओवर फ्लो के चलते दर्जनों किसानों का बीस बीघा गेहूं की फसल पानी में डूब गई है। इसको लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि यदि नहर विभाग समय से माइनर की सफाई टेल तक कर दिया होता तो फसल पानी में नहीं डूबती। सेमरी रजवाहा से क्षेत्र के नरायनपुर से निकल कर पथरदेवा व तरकुलवा विकास खंड क्षेत्र के नरायनपुर, खरहरिया, सरैनी, बाबूपट्टी, सीतापट्टी, कौलाचक, बेलही गांवों से गुजरने वाली माइनर की सफाई नरायनपुर से बाबूपट्टी सिवान तक विभाग द्वारा कराई गई है। कौलाचक से बेलही ड्रेन तक करीब पांच सौ मीटर ड्रेन की सफाई नहीं हुई है।

इसके चलते पानी आने पर नहर ओवर फ्लो हो गई और आसपास के अबुल हसन, भैरो साधू, खुर्शीद, मोमिन, जहांगीर, मुस्तकीम, जमशेद मास्टर, शकलैन आदि किसानों की लगभग बीस बीघा गेहूं की फसल पानी में डूब गई। क्षेत्रीय किसानों का कहना है कि हर साल इस नगर की सफाई आधी-अधूरी होती है, जिससे किसानों की फसल बर्बाद होती रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।