False Kidnapping Allegation in Land Dispute Police Investigation Underway जमीन बैनामा करने की बजाय दे दी पुलिस को अपहरण की झूठी सूचना, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsFalse Kidnapping Allegation in Land Dispute Police Investigation Underway

जमीन बैनामा करने की बजाय दे दी पुलिस को अपहरण की झूठी सूचना

Deoria News - बरियारपुर के सरौरा में एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसके भाई का अपहरण कर जमीन का बैनामा कराया गया। आरोपी पक्ष ने झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह किया। पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 7 Oct 2025 11:12 AM
share Share
Follow Us on
जमीन बैनामा करने की बजाय दे दी पुलिस को अपहरण की झूठी सूचना

बरियारपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के सरौरा के रहने वाले एक व्यक्ति ने जमीन बैनामा करने की बजाय आरोपी पक्ष पर अपहरण की झूठी सूचना देने का आरोप लगाया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि देर शाम तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी। गांव के रहने वाले विपिन कुमार ने पुलिस से शिकायत की है। उनका कहना है कि उनके बड़े भाई आनंद रतन को गांव का ही एक व्यक्ति जमीन बैनामा करने का झासा दिया और गोपालगंज उन्हें लेकर चला गया। वहां 1 लाख 44 हजार रुपये का स्टांप तैयार कराया गया।

लेकिन आरोपी पक्ष ने साजिश रचकर थाने में झूठी सूचना दे दी कि आनंद रतन उसके पिता का अपहरण कर जमीन बैनामा करा रहे हैं। जांच के दौरान आरोपी ने स्वयं पुलिस को बताया कि वह अपनी मर्जी से गया था, उनका अपहरण नहीं हुआ है। इस बीच दूसरे को वह जमीन बैनामा करा दिया गया और आनंद रतन का रुपया भी वापस नहीं किया है। आरोप है कि दरवाजे पर चढ़कर आरोपियों ने मारपीट भी की। थानाध्यक्ष टीके मौर्या ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।