पहचान छुपा कर रह रहे युवक को पुलिस को सौंपा
Deoria News - बनकटा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के अघाव में करीब दस दिन से पहचान छुपा

बनकटा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के अघाव में करीब दस दिन से पहचान छुपा कर रह रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने युवक से पूछताछ की है। पूछताछ के दौरान उसकी पहचान मऊ जिले एक गांव निवासी मैनुद्दीन उर्फ बिलाई अंसारी के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार करीब दस बारह दिन पूर्व अघाव गांव में योगी के भेष में एक युवक गांव निवासी एक व्यक्ति के घर रहने लगा।
आरोपी युवक अपने को गांव के व्यक्ति का 12 साल पूर्व गायब लड़का बता कर घर के बाहर रहने लगा। उसकी झांसा में आकर अघाव निवासी व्यक्ति के घर के लोग भरोसा कर लिए। इसकी वीडियो वायरल हुई तो आरोपी योगी की पहचान उजागर हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले ली है और पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पूछताछ की जा रही है कोई तहरीर नहीं मिली है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।