Excitement Surrounds Last Lunar Eclipse of the Year Blood Moon Captivates Spectators ब्लड मून चन्द्रग्रहण का नजारा देखने घर से बाहर निकले लोग, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsExcitement Surrounds Last Lunar Eclipse of the Year Blood Moon Captivates Spectators

ब्लड मून चन्द्रग्रहण का नजारा देखने घर से बाहर निकले लोग

Deoria News - रविवार रात साल का अंतिम चंद्रग्रहण देखने के लिए लोग उत्सुक थे। मंदिरों के कपाट समय से पहले बंद हुए और लोगों ने दिन में ही भोजन किया। चंद्रग्रहण का समय रात 9:58 बजे शुरू हुआ, जहां बच्चे, युवा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 8 Sep 2025 09:40 AM
share Share
Follow Us on
ब्लड मून चन्द्रग्रहण का नजारा देखने घर से बाहर निकले लोग

बरहज हिंदुस्तान संवाद। रविवार की रात लगे साल के अंतिम चन्द्रग्रहण को लेकर लोगों में उत्सुकता रही। ग्रहण शुरू होते ही लोग घर से बाहर निकल आए। मंदिरों के कपाट समय से पूर्व बन्द हो गए। चन्द्रग्रहण को लेकर लोगों में उत्साह दिखा। तमाम लोगों ने सूतक प्रारम्भ होने के पहले दिन में ही भोजन कर लिया। बाजार एवं दुकान में भी चंद्रग्रहण की चर्चा रही। शाम को आठ बजते-बजते मंदिरों के कपाट बंद हो गए। प्राचीन हनुमान गढ़ी, सोनवा मंदिर, नीलकंठ मंदिर, दुर्गा मंदिर आदि प्रमुख मंदिरों में आरती समय से पहले कराई गई। रात में नौ बजकर 58 मिनट पर चन्द्रग्रहण का समय शुरू होते बच्चे, युवा और बुजुर्ग घर से बाहर और छतों पर निकल आए।

मध्य रात्रि तक लोगों ने ब्लड मून चन्द्र ग्रहण का नजारा लिया। इस अद्भुत खगोलीय घटना को लोगों ने अपने मोबाइल और कैमरे में कैद किया। कुछ लोगों ने चन्द्र ग्रहण के समय की सेल्फी भी ली। क्या होता है ब्लड मून ? साल का आखिरी चंद्र ग्रहण न सिर्फ एक पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा, बल्कि ये सुर्ख लाल रंग का भी दिखाई देगा। खगोलविदों की भाषा में इसे ब्लड मून कहा जाता है। जब पृथ्वी की छाया सूर्य की रोशनी को रोक देती है, तब वातावरण में मौजूद धूल, गैस और अन्य कणों के कारण लाल रंग की किरणें चंद्रमा तक पहुंचती हैं। यही कारण है कि चंद्रमा लाल रंग का दिखाई देने लगता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।