सावन के पहले दिन शिव मंदिरों पर होगा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
Deoria News - सावन मास में शिव मंदिरों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। मझौलीराज, रुद्रपुर के मंदिरों पर पुलिस और सीसी कैमरों की निगरानी रहेगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैरिकेडिंग और प्रकाश व्यवस्था...

देवरिया, निज संवाददाता: सावन मास में शिव मंदिरों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। पहले दिन मझौलीराज के दीर्घेश्वर नाथ मंदिर, रुद्रपुर के दुग्धेश्वर नाथ व महेन्द्रानाथ मंदिर पर पुलिस कर्मियों के साथ ही सीसी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। हर प्रमुख शिव मंदिरों मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। उधर देर शाम अधिकारियों ने शिव मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही बैरिकेडिंग भी देखी। ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो। कुछ कमियां नजर आई तो उसमें तत्काल सुधार करने का अधिकारियों ने निर्देश दिया। सावन मास आज से शुरू हो गया। इस मास में एक महीने तक लोग भगवान शिव की आराधना करते हैं।
गुरुवार की देर शाम से कांवड़ियों का जत्था डीजे के साथ बरहज के सरयू नदी पर पहुंचने लगा। यह जत्था आधी रात के बाद जल लेकर बाबा महेंद्रानाथ व रुद्रपुर के दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के लिए निकल पड़ा। बरहज घाट पर भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए थे। एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी, सीओ अंशुमन श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह पुलिस बल के साथ तैनात रहे। यहां भीड़ को देखते हुए नदी में बोट के साथ पीएसी जवानों के साथ ही स्थानीय नाविकों का भी इंतजाम किया गया था, ताकि कोई श्रद्धालु गहरे पानी में ना जा सके। यहां पथ-प्रकाश की व्यवस्था भी बेहतर की गई थी और रास्ते में भी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। उधर मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए प्रकाश व्यवस्था के साथ ही बैरिकेडिंग किया गया है। ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




