सगाई के 15 वें दिन जेवर लेकर युवती फरार
Deoria News - रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। मां-बाप ने युवती की सगाई की। विवाह की तिथि भी

रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। मां-बाप ने युवती की सगाई की। विवाह की तिथि भी तय कर दी। सगाई के पखवाड़े भर बाद ही युवती नकदी व जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। पुलिस ने आरोपी युवक समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का मां-बाप ने बहुत ही अरमान के साथ विवाह तय किया। दिसंबर के दूसरे हफ्ते में धूमधाम से सगाई भी कर दी। मई महीने में विवाह की तिथि भी तय हो गई। जबकि युवती का गांव के ही एक युवक से मोबाइल पर बातचीत होती थी। शादी के लिए घर में ₹50000 और चार थान जेवर भी खरीद कर रख लिए गए थे।
युवती की मां का आरोप है कि 26 दिसंबर की रात में गांव के अजीत, रोशन व सायला देवी, साजिश के तहत लड़की को भगा ले गए। आरोप है कि एक दिन पहले भी घर की बिजली कट करके अंदर घुस गए थे। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर युवती की तलाश में जुट गई है। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही युवती की तलाश कर ली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।